
Congress Tweet
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कमियां गिनाई जा रही हैं। इस बीच इस कैंपेन को लेकर कांग्रेस पार्टी एक जबरदस्त विवाद में फंस गई है। हुआ कुछ ऐसा है कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये दिख रहा है कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के खिलाफ सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी कैंपेन चला रही है।
पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तान में कैंपेन चला रही है कांग्रेस!
अमित मालवीय के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कांग्रेस के फेसबुक पर चलने वाले एक ऐड कैपेन के बारे में बताया गया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के फेसबुक पेज पर 'देश बचाओ, मोदी हटाओ' नाम का ऐड पाकिस्तान में भी चल रहा है। इसके बाद से तो बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेने में बिल्कुल देर नहीं की। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला।
बीजेपी हुई कांग्रेस पर हमलावर
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तान में ऐड चलाकर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान का साथ दे रही है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बौखला गई है। संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस लगातार हिंदुओं का अपमान कर रही है।
पाकिस्तान से मिले रहने का कांग्रेस पर लगा आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने अमित मालवीय द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा है, 'भारत एक लोकतांत्रिक देश है। आप मोदीजी के खिलाफ बीजेपी के खिलाफ अपने देश में ऐड दे रहे हैं, लेकिन क्या मतलब बनता है कि पैसा खर्च कर आप पाकिस्तान में अपने देश और लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐड चलाएं।'
वहीं दूसरी तरफ अमित मालवीय ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि अमित मालवीय ने कहा है कि इस ऐड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है। उन्होंने बताया कि इस ऐड कैंपेन के फोटोज और वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर चल रहे हैं, फेसबुक के नए नियमों के अनुसार अब हर कोई इस एड को देख सकता है। ऐसे में क्या इस तरह का विज्ञापन दिखाना सही है?
अमित मालवीय के आरोपों की जांच के लिए अगर फिलाहल कांग्रेस के फेसबुक पेज पर जाकर इस बारे में चेक किया जाए तो ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है जैसे अमित मालवीय के ट्वीट में दिखा है। कांग्रेस फेसबुक पेज पर जाने के बाद इन्फो ऐंड ऐड सेक्शन में जाने पर लोकेशन चेंज कर यह देखने का ऑप्शन नहीं दिख रहा जैसा अमित मालवीय के वीडियो में है। अमित मालवीय के वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐड रनिंग लोकेशन के पास एक ड्रॉप डाउन दिया हुआ है, जिसमें सर्च करने पर कैंपेन भारत के साथ पाकिस्तान में भी चलता दिख रहा है। हालांकि कांग्रेस के पेज पर अभी वैसा कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा बल्कि ये लिखा दिख रहा है कि अभी किसी और देश में ऐड नहीं चल रहा है।
Published on:
18 Oct 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
