
Tejashwi Yadav and Chirag Paswan meeting
नई दिल्ली। बुधवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) और लोजपा के नेता चिराग पासवान (chirag paswan) की मुलाकात पर बीजेपी (bjp) ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) और चिराग पासवान (chirag paswan) की कथा-व्यथा एक ही है। तेजस्वी यादव यहां अपने बड़े भाई को उसका हक नहीं दे रहे हैं। वहीं, चिराग पासवान अपने चाचा (पशुपति पारस) को निपटाने में लगे हुए हैं। ये दोनों ही राजनीति के विक्षुब्ध केटेगरी में आ गए हैं।
रामविलास पासवान की मूर्ति पर बीजेपी को आपत्ति
बीजेपी (BJP) प्रवक्ता ने आगे कहा कि दोनों एक-दूसरे से मुलाकात करते हैं। अब दो विक्षुब्ध लोग मिलकर कौन सी राजनीति को अंजाम देंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा। इसके साथ ही निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने चिराग द्वारा अपने पुराने आवास में रामविलास पासवान (ramvilas paswan) की मूर्ति लगाने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हर चीज़ का एक नियम कानून होता है। इस काम के लिए वो संबंधित विभाग को पिटीशन लिख सकते थे।
तेजस्वी को न्योता देने पहुंचे चिराग
गौरतलब है कि बुधवार को लोजपा (LJP) नेता चिराग पासवान ने बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। दरअसल, चिराग, तेजस्वी को अपने पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी का निमंत्रण देने पहुंचे थे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने पर राजनीतिक गलियारों से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (ramvilas paswan) की 12 सितंबर को पहली पुण्यतिथि है। 12 सितंबर को ही पिछले साल एलजेपी नेता का इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया था। बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद रामविलास के निधन के बाद चिराग पासवान ने बागडोर संभाली थी। जानकारी के मुताबिक रामविलास की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए चिराग बिहार के सभी नेताओं समेत पीएम मोदी, राष्ट्रपति, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत देशभर के कई दिग्गज नेताओं को निमंत्रण भेज रहे हैं।
Updated on:
09 Sept 2021 06:47 pm
Published on:
09 Sept 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
