
त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब की फिर फिसली जुबान, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही दे डाला बड़ा बयान
नई दिल्ली। मिशन 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। पीएम मोदी से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तक हर कोई अभी से चुनावी तैयारियों में जुटा है और जनता के बीच सरकार के अब तक के कामों का लेखा-जोखा साझा कर रहा है ताकि सत्ता में दोबारा आ सकें। लेकिन बढ़ाई के चक्कर में कई बार बाजी उल्टी भी पड़ जाती है, लेकिन कुछ ऐसा ही कर रहे हैं बीजेपी नेता और त्रिपुरा सीएम बिल्लब देब। अकसर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बिप्लब देब ने कहा है कि पीएम मोदी इतने 'महान' हैं कि अपनी बूढ़ी मां को अपने साथ नहीं रखते। उनका एक भाई ऑटो चलाता है तो दूसरा किराने की दुकान।
बिप्लब देब का ताजा बयान एक बार फिर विवाद का विषय बन रहा है। अपने ही पार्टी के सबसे बड़े नेता को लेकर बिप्लब की जुबान जरा फिसल गई है। पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी के एक भाई ऑटो चलाते हैं जबकि दूसरे भाई किराने की दुकान चलाते हैं। वे भी एक गरीब परिवार से आते हैं। पीएम मोदी की एक बुढ़ी मां है, लेकिन वे उनको भी पीएम हाउस में अपने साथ नहीं रखते हैं। उनके एक भाई अभी भी एक ऑटो ही चला रहे हैं।
कहीं देखा है ऐसा प्रधानमंत्री
अगरतला में एक कार्यक्रम में बोलते हुए देब ने कहा , 'वे चार साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और इससे पहले वे 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन फिर भी उनके भाइयों में से एक की किराने की दुकान है जबकि दूसरे भाई एक ऑटो चलाते हैं। पीएम मोदी की तारीफ करने के चक्कर में बिप्लब ने यहां तक कह डाला है कि आपने किसी भी देश में ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जिसकी बुजुर्ग मां 10 बाय 12 के घर में रहती हो और वो खुद आलीशान पीएम हाउस में।
Published on:
01 Oct 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
