
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर चल रहे सियासी घमासान में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने के दावों के बीच अब बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि प्रदेश में उनकी ही सरकार बनेगी।
बीजेपी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने की बातें कर रही है। यही नहीं शिवसेना ने तो 17 नवंबर को नई सरकार के गठन का ऐलान करने की बात भी कही है।
बीजेपी चल रही बड़ा दांव
शिवसेना के सरकार बनाने के बीच बीजेपी का एक बार फिर ये बयान कि स्थिर सरकार तो हम ही बनाएंगे काफी चौंकाने वाला है। बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल का दावा है कि अब भी हम ही प्रदेश में सरकार बनाएंगे जबकि शिवसेना से गठबंधन टूट चुका है।
उधर..नितिन गडकरी ने भी सुबह बड़ा बयान दिया कि राजनीति और क्रिकेट में कुछ भी संभव है। जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं।
बीजेपी नेताओं के ये बयान और महाराष्ट्र में बीजेपी की चल रही बैठक तो यही इशारे कर रही है कि प्रदेश में अभी किसी के भी सरकार बनाने की संभावना पूरी नहीं है।
Updated on:
16 Nov 2019 10:11 am
Published on:
15 Nov 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
