
नई दिल्ली. यूपी उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर में हुई पराजय के बाद अब सत्तारूढ़ बीजेपी को प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट से भी हाथ धोना पड़ सकता है। यूपी में इस सप्ताह 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। लेकिन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करने के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि गठबंधन में होने के बावजूद इस पार्टी के नेता भाजपा नेताओं से नाराज हैं। यही कारण है कि प्रदेश की 10 में से नौ सीटों पर जीत की आस लगाए बीजेपी को एक सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। यानि उसे आठ सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। क्योंकि बीजेपी अपने दम पर केवल आठ सीटें जीत सकती है। एक अन्य सीट के लिए उसे सहयोगी पार्टी का साथ चाहिए जो खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
बीजेपी के लिए सुभासपा को मनाना लाजिमी
सुभासपा 23 मार्च को यूपी में राज्सभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। इसमें बीजेपी के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाली सुभासपा के पास चार विधायक हैं। बीजेपी अपने दम पर आठ सीटों पर आसानी से जीत हालिस कर लेगी। लेकिन उसे नौवीं सीट के लिए सुभासपा का समर्थन चाहिए। जबकि इस पार्टी के नेता भाजपा नेतृत्व से नाराज है। इसलिए एक सीट पर भाजपा को खेल बिगड़ सकता है। इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा को अपने सहयोगी पार्टी को मनाना होगा। ऐसा नहीं होने पर इसका सीधा लाभ सपा और बीएसपी को मिल सकता है। यही वजह है कि सपा और बीएसपी नेता दो सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
कई बार नाराजगी जता चुके हैं ओमप्रकाश राजभर
आपको बता दें कि सुभासपा के नेत ओमप्रकाश राजभर कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराजगी जता चुके हैं। ऐसे में अगर सुभासपा 23 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट नहीं करती हैं तो सत्तारूढ़ दल को अपना नौवां प्रत्याशी जिताने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। राजभर का कहना है कि हम अभी से कैसे बता सकते हैं कि अगले राज्यसभा चुनाव में हम भाजपा को वोट देंगे या किसी अन्य पार्टी को। उन्होंने कहा कि हम अभी भाजपा के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या भाजपा ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी? राजभर ने कहा कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किए, लेकिन क्या तब उसने गठबंधन धर्म निभाया? भाजपा लोकसभा उपचुनाव में कोई खोज खबर नहीं ली। कैबिनेट मंत्री राजभर ने इस सवाल पर कि क्या उनकी पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे, कहा कि हम भाजपा के साथ गठबंधन में हैं और अगर वह गठबंधन धर्म नहीं निभाती है तो क्या हमें उसके साथ जाना चाहिए?
Published on:
18 Mar 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
