26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLC चुनाव 2022: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, वाराणसी से कोई उम्मीदवार नहीं, बाहुबली बृजेश को समर्थन तय

MLC चुनाव 2022 के लिए BJP ने 30 विधान परिषद क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में वाराणसी परिक्षेत्र से बीजेपी ने किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐेसे में ये तय माना जा रहा है कि वाराणसी परिक्षेत्र से बीजेपी इस बार भी बाहुबली बृजेश सिंह को अघोषित समर्थन देने जा रही है।

2 min read
Google source verification
बाहुबली बृजेश सिंह

बाहुबली बृजेश सिंह

वाराणसी. MLC चुनाव 2022 के लिए BJP ने शनिनवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची में 30 एमएलसी सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। लेकिन इसमें वाराणसी क्षेत्र से किसी प्रत्याशी का नाम नहीं है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि बीजेपी पिछली बार की ही तरह इस बार भी वाराणसी केंद्रीय कारागार में बंद बाहुबली बृजेश सिंह का अघोषित समर्थन करेगी।

पिछले चुनाव में भी बीजेपी ने इसी तरह बृजेश को दिया था समर्थन

बता दें कि पिछले चुनाव में भी बीजेपी ने बृजेश सिंह के विरुद्ध कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था। मगर पीछे से पार्टी ने बाहुबली बृजेश सिंह का समर्थन किया था। नतीज रहा कि बृजेश सिंह चुनाव जीते और विधानपरिषद में पहुंचे।

बृजेश और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा भर चुके हैं नामांकन
यहां ये भी बता दें कि वाराणसी एमएलसी क्षेत्र से बृजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह का पर्चा दाखिला हो चुका है। अन्नपूर्णा सिंह ने खुद अपना पर्चा दाखिल किया है जबकि बृजेश सिंह का नामांकन उनके प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने भरा था।

समाजवादी पार्टी ने उतारा है जमीनी कार्यकर्ता उमेश यादव को
उधर समाजवादी पार्टी ने बृजेश सिंह के विरुद्ध जमीनी कार्यकर्ता उमेश यादव को मैदान में उतारा है। उमेश होली बाद सोमवार 21 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बृजेश के कुनबे का है एमएलसी सीट पर कब्जा
बता दें कि वाराणसी परिक्षेत्र के एमएलसी पद पर विगत दो दशक से बीजेपी का कब्जा है। पहले बृजेश सिंह के बड़े भाई स्व. उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह दो बार बीजेपी के टिकट पर एमएलसी चुने गए। उसके बाद बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीतीं। फिर खुद बृजेश सिंह बीजेपी के अघोषित समर्थन से एमएलसी बने थे। इस बार उसी की पुनरावृत्ति के चक्कर में है।

बृजेश के भतीजे सुशील हैं बीजेपी से एमएलए
यहां ये भी बता दें कि बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह बीजेपी के एमएलए हैं। सुशील सिंह, सैयदराजा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मनोज सिंह डब्लू को हराकर लगातार चार बार जीतने वाले चंदौली के पहले विधायक बने हैं। बता दें कि सुशील सिंह के निकट प्रतिद्वंदी रहे मनोज डब्लू ने निर्दलीय चुनाव लड़कर उनके चाचा बृजेश सिंह को 2012 के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी थी। सुशील ने मनोज को लगातार दो बार हराकर अपने चाचा के हार का जबरदस्त बदला लिया है।