22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरा सवाल ही बदल दिया’, BJP विधायक कालीचरण सराफ ने अपनी ही सरकार को घेरा; ACB मामलों में मंजूरी पर उठाए सवाल

Rajasthan Assembly Budget Session: भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के मामलों में केस चलाने की मंजूरी को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Kalicharan Saraf

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के मामलों में केस चलाने की मंजूरी को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए। सराफ ने आरोप लगाया कि सरकार उनके सवालों के सीधे जवाब देने के बजाय उन्हें बदल रही है।

विधानसभा में कालीचरण सराफ ने कहा- मैंने पूछा क्या था और जवाब क्या दिया गया, मेरा सवाल ही बदल दिया। इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार ने सवाल का स्पष्ट और सटीक जवाब दिया है।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2021 से 2022 तक ACB में 1592 केस दर्ज हुए, जिनमें से 1189 मामलों में केस चलाने की मंजूरी दे दी गई, जबकि 403 मामले अभी भी लंबित हैं।

सराफ ने उठाया भ्रष्टाचार पर सवाल

विधानसभा के चौथे दिन विधायक कालीचरण सराफ ने पूरक सवाल में कहा कि सतर्कता आयुक्त के नियमों के अनुसार, ACB के मामलों में तीन महीने के भीतर केस चलाने की मंजूरी दी जानी चाहिए। फिर भी, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर आपस में मिल जाते हैं, जिससे भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई नहीं हो पाती।

कैबिनेट सब-कमेटी बनाने की मांग

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक सराफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है- 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा'। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि यदि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है, तो फिर इतने केस पेंडिंग क्यों हैं? सराफ ने ACB के लंबित मामलों की समीक्षा के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाने का सुझाव दिया ताकि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें : सांसद हेमा मालिनी ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, बिजली कर्मचारी के ट्रांसफर की सिफारिश; क्या है पूरा माजरा?

विधानसभा में इस तरह हुए सवाल-जवाब

कालीचरण सराफ ने पूछा: 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक 1592 में से सरकार ने 1189 मामलों में अभियोजन स्वीकृति दी, 403 अभी पेंडिंग हैं, जबकि सतर्कता आयुक्त ने सभी विभागों को कहा है कि अधिकतम 3 महीने में केस चलाने की अनुमति दी जाए तो फिर क्यों ये लेटलतीफी?

सरकार की तरफ से मंत्री का जवाब: 1591 में से 1189 मामलों में अभियोजन स्वीकृति, 1037 में Grant of Prosecution Sanction हुआ, 152 खारिज किए गए और 403 पेडिंग है, क्योंकि गैजेटेड और नॉन गैजेटेड ऑफिसर के खिलाफ केस चलाने का अलग-अलग सिस्टम है।

कालीचरण सराफने पूछा: कई केस 16-16 साल से पेंडिंग हैं, अधिकारी आपस में मिले रहते हैं, मोदी जी ने कहा है ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा तो जितने भी अधिकारियों के केस पेंडिंग है तो क्यों ना सरकार एक 3 मंत्रियों की समिति बना दे जो पेंडिंग केस का जल्दी निपटारा करे।

सरकार की तरफ से मंत्री का जवाब: हम ये जो पेंडिंग 403 केस हैं, इन पर तुरंत एक्शन लेंगे, लेकिन आप ये जो कमेटी बनाने का कह रहे हैं इसकी कानून इजाजत नहीं देता है, पर मैं चीफ सेकेट्री साब को कह दूंगा कि इनका जल्दी निपटारा करें।

BJP विधायक के बयान पर सियासी हलचल

गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ के बयान के बाद विधानसभा में भाजपा और विपक्ष के बीच चर्चा तेज हो गई। भाजपा विधायक के अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने से यह मुद्दा और गरमा गया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में भीषण सड़क हादसा: दूदू इलाके में NH-48 पर कार और रोडवेज बस की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत की खबर