
बीजेपी सांसद ने उड़ाया कांग्रेस अध्यक्ष का मजाक, बोले- राहुल गांधी को गले लगाया तो पत्नी तलाक दे देगी
नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी की झप्पी पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी के लगातार हमलों के बाद बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि आजकल बीजेपी नेताओं को भय सता रहा हूं कि मैं कहीं उनको गले न लगा लूं। बीजेपी के सांसद मुझे देखकर दो कदम पीछे हट जाते हैं। इस बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल का जमकर मजाक उड़ाया है।
'बीजेपी सासंदों को राहुल से लगता है डर'
संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक निशिकांत दुबे ने स्वीकार किया कि बीजेपी को राहुल गांधी से डर लगता है। उन्होंने कहा कि हां बीजेपी सासंदों को राहुल के गले लगाने से डर लगता है। बीजेपी में सारे सांसद शादीशुदा हैं। जब वह घर जाएंगे तो उनकी बीवी उनसे क्या कहेगी। बीवी या तो तलाक देगी या कहेगी कि तुम्हारे लक्षण दूसरे हैं। दूसरी बात ये कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी सेक्शन 377 को कानूनी जामा नहीं पहनाया है...क्या पता कोई केस कर दे कि ये लोग सार्वजनिक स्थान पर एक दूसरे से आलिंग्न कर रहे हैं।
संसद में पीएम को राहुल ने दी थी झप्पी
बता दें कि पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने भरे सदन में पीएम मोदी को गले लगाया था, जिसको लेकर उनको बीजेपी नेताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस वाकये के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि बीजेपी नेताओं के विचार उनसे अलग हो सकते हैं लेकिन वो उनसे नफरत नहीं कर सकते।
राहुल बोले- मैं नफरत नहीं कर सकता
बुधवार को एक किताब के विमोचन के मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि आप अपनी पूरी क्षमता और शक्ति के साथ किसी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन किसी से नफरत करना आपकी व्यक्तिगत सोच पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन उनसे नफरत नहीं कर सकते। आजकल बीजेपी नेताओं को भय सता रहा हूं कि मैं कहीं उनको गले न लगा लूं।
Published on:
26 Jul 2018 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
