14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवैसी पर फायरिंग के बाद समर्थन में आए BJP सांसद, बताया देशभक्त

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर लगातार सियासत गर्म है। विपक्षी दलों ने इसके पीछे किसी साजिश होने की आशंका जताई है तो अब बीजेपी के एक सांसद भी ओवैसी के समर्थन में आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 05, 2022

BJP MP Subramanian Swamy Support to AIMIM Chief said He is Patriotic

BJP MP Subramanian Swamy Support to AIMIM Chief said He is Patriotic

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग की घटना को लगातार तनाव बना हुआ है। हालांकि इस मामले में आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ पूछताछ के दौरान उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं। वहीं इस मामले में सियासत भी काफी गर्माई हुई है। कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ओवैसी पर हमले की निंदा करते हुए इसके पीछे कोई साजिश होने की आशंका जताई है। वहीं अब बीजेपी के भी एक सांसद खुलकर ओवैसी के समर्थन में आ गए हैं। दरअसल बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ओवैसी पर हुए हमले की निंदा करते हुए उन्हें देशभक्त बताया है।

अपने बेबाक बयानों और कई बार अपनी ही मोदी सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है और कहा है कि केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में बनाया पहला हिंदू उम्मीदवार वो भी ठेठ ब्राह्मण, सब है हैरान


बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर रही ये बात
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि 'ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं। अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है। हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से।'

दरअसल गुरुवार की शाम को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मेरठ से लौटते वक्त छिजारसी टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई थी।

बता दें कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि उन्हें ओवैसी के भड़काऊ भाषणों से दिक्कत थी, इसलिए उन्होंने उन पर फायरिंग की है। वहीं इस मामले का असर संसद में भी दिखा।

ओवैसी ने ठुकराई जेड श्रेणी की सुरक्षा
ओवैसी पर फायरिंग के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की बात कही, जबकि संसद में अपने बयान में ओवैसी ने किसी भी तरह की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें - हमले के बाद ओवैसी को मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, राम मंदिर को लेकर दिए बयान से आहत था हमलावर