
नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर ( Gurdaspur ) से बीजेपी के टिकट पर लड़कर पहली बार सांसद बने सनी देओल ( BJP MP Sunny Deol ) ने अपनी इलाके के लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। जी हां बीजेपी सांसद सनी देओल ने कुवैत में फंसी एक भारतीय महिला का स्वदेश लौटने का रास्ता साफ कर दिया है। सनी के काम की सराहना जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ( Bollywood Actor Dharmendra )ने भी की है।
गुरदासपुर में इन दिनों सनी देओल के नाम का डंका बज रहा है। वजह भी काफी दिलचस्प है। सनी देओल भले ही जीतने के बाद अपने इलाके में देरी से पहुंचे और कुछ विवादों में भी घिरे। लेकिन अब उन्होंने क्षेत्र के लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है।
ऐसे शुरू हुआ सिलसिला
सनी देओल को जब पता चला कि एक भारतीय महिला किसी वजह से कुवैत में फंस गई है तो उन्होंने विदेश मंत्रालय से लेकर कुवैत एम्बेसी तक अपना पूरा जोर लगा दिया। आखिरकार सनी देओल की मेहनत रंग लाई और इस भारतीय महिला का भारत लौटने का रास्ता साफ हो गया।
पिता धर्मेंद्र ने थप-थपाई पीठ
जब धर्मेंद्र को अपने बेटे के इस सराहनीय काम का पता चला तो उनसे भी रहा नहीं गया। धर्मेंद्र ने ट्विटर के जरिये अपने बेटे की पीठ थप थपाई।
धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल को इस काम के लिए जमकर सराहा। धर्मेंद्र ने कहा जनता की सेवा इसी तरह करते रहो, आशीर्वाद।
ऐसे कुवैत पहुंची महिला
जालंधर के भिखोविंड गांव की वीना कुवैत गई थी। वीना किसी वजह से वहां बुरी तरह फंस गई। वीना के घर वालों से उसका संपर्क भी ठीक से नहीं हो पा रहा था।
बीजेपी सांसद सनी देओल जब करतापुर कॉरिडोर का दौरा कर रहे थे तो उन्हें वीना के परेशान परिजनों ने यह जानकारी दी।
सनी ने कुवैत स्थित भारतीय एंबेसी सं संपर्क किया, जिनकी मदद से वहां वीना को ढूंढ़ निकाला गया।
महिला सुरक्षित अपने घर लौट आई है, जिससे उसके परिजनों समेत जालंधर और गुरदासपुर के लोगों में भी खुशी का माहौल है।
करगिल पर शहीदों को किया याद
गुरदास पुर से सांसद सनी देओल ने शुक्रवार को करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया। बीजेपी सांसद ने जाबांजों को श्रद्धांजलि दी
Published on:
26 Jul 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
