29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल की मेहनत रंग लाई, कुवैत में फंसी महिला पहुंची भारत

BJP MP Sunny Deol ने जीता गुरदासपुर की जनता का दिल कुवैत में फंसी महिला को ले आए स्वदेश Bollywood actor Dharmendra ने भी थप-थपाई पीठ

3 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jul 26, 2019

Sunny Deol

नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर ( Gurdaspur ) से बीजेपी के टिकट पर लड़कर पहली बार सांसद बने सनी देओल ( BJP MP Sunny Deol ) ने अपनी इलाके के लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। जी हां बीजेपी सांसद सनी देओल ने कुवैत में फंसी एक भारतीय महिला का स्वदेश लौटने का रास्ता साफ कर दिया है। सनी के काम की सराहना जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ( Bollywood Actor Dharmendra )ने भी की है।

गुरदासपुर में इन दिनों सनी देओल के नाम का डंका बज रहा है। वजह भी काफी दिलचस्प है। सनी देओल भले ही जीतने के बाद अपने इलाके में देरी से पहुंचे और कुछ विवादों में भी घिरे। लेकिन अब उन्होंने क्षेत्र के लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है।

दीपेश-अभिषेक हत्याकांड में आसाराम और नारायण साईं को मिली बड़ी राहत

ऐसे शुरू हुआ सिलसिला

सनी देओल को जब पता चला कि एक भारतीय महिला किसी वजह से कुवैत में फंस गई है तो उन्होंने विदेश मंत्रालय से लेकर कुवैत एम्बेसी तक अपना पूरा जोर लगा दिया। आखिरकार सनी देओल की मेहनत रंग लाई और इस भारतीय महिला का भारत लौटने का रास्ता साफ हो गया।

पिता धर्मेंद्र ने थप-थपाई पीठ

जब धर्मेंद्र को अपने बेटे के इस सराहनीय काम का पता चला तो उनसे भी रहा नहीं गया। धर्मेंद्र ने ट्विटर के जरिये अपने बेटे की पीठ थप थपाई।

धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल को इस काम के लिए जमकर सराहा। धर्मेंद्र ने कहा जनता की सेवा इसी तरह करते रहो, आशीर्वाद।

ऐसे कुवैत पहुंची महिला
जालंधर के भिखोविंड गांव की वीना कुवैत गई थी। वीना किसी वजह से वहां बुरी तरह फंस गई। वीना के घर वालों से उसका संपर्क भी ठीक से नहीं हो पा रहा था।

बीजेपी सांसद सनी देओल जब करतापुर कॉरिडोर का दौरा कर रहे थे तो उन्हें वीना के परेशान परिजनों ने यह जानकारी दी।

सनी ने कुवैत स्थित भारतीय एंबेसी सं संपर्क किया, जिनकी मदद से वहां वीना को ढूंढ़ निकाला गया।
महिला सुरक्षित अपने घर लौट आई है, जिससे उसके परिजनों समेत जालंधर और गुरदासपुर के लोगों में भी खुशी का माहौल है।

आजम खान पर संसद में हंगामाः सांसदों की मांग, माफी मांगें या फिर निलंबित किया जाए

करगिल पर शहीदों को किया याद
गुरदास पुर से सांसद सनी देओल ने शुक्रवार को करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया। बीजेपी सांसद ने जाबांजों को श्रद्धांजलि दी


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग