13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

प्रधानमंत्री के पैर छूना चाहता था सांसद, मोदी ने कहा- नो

पीएम नरेंद्र मोदी का सुरक्षा घेरा तोड़कर बीजेपी सांसद ने उनके पैर छूना चाहता था।

Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jul 31, 2018

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर पार्टी में ‘चरणवंदन’ की प्रथा पर सख्ती के संकेत दिए हैं। मंगलवार को संसद परिसर में संसदीय दल के बैठक का आयोजन हुआ। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज बीजेपी नेता शामिल हुए। बैठक में हिस्सा लेने सुबह जब पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे तो गेट पर कई बीजेपी नेता उनके स्वागत के लिए खड़े थे। इसी दौरान पीएम का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए इटावा सांसद अशोक दोहरे आगे बढ़ गए। वो अचानक पीएम के पास पहुंकर पैर छूने के लिए झुके ही थे कि प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक लिया।

मोदी ने दी सख्त हिदायत

पीएम मोदी इस दौरान अशोक दोहरे को कुछ हिदायत देते भी नजर आए। बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की सलाह पर एक सरकारी सर्कुलर जारी कर किसी के भी स्वागत में फूलों का गुलस्ता नहीं देने के निर्देश दिए गए थे। इसके स्थान पर स्वागत की औपचारिकता के लिए खादी के रूमाल में गुलाब का फूल दिया जा सकता है।