
विपक्षी एकता से घबराई भाजपा, मिशन 2019 के लिए अब नए सहयोगियों की तलाश में जुटी
पणजी। उपचुनावों में लगातार हार के बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्वीकार किया है कि भाजपा को हालिया चुनावी नतीजों से काफी नुकसान हुआ है। नकवी ने कहा अब हमें आगामी आम चुनाव 2019 के लिए नए सहयोगियों की तलाश करनी चाहिए। नकवी ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से ही गठबंधन सहयोगियों के लिए प्रतिबद्ध है। नकवी से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सहयोगियों और क्षेत्रीय राजनीतिक संगठनों के समर्थन की आवश्यकता होगी? इस पर नकवी ने कहा कि जरूर, और इसके लिए भाजपा को अब नए सहयोगियों की तलाश करनी चाहिए।
एनडीए ने नो एंट्री का बोर्ड नहीं लगा रखा है: नकवी
आपको बता दें कि नकवी ने कहा कि भाजपा संघीय व्यवस्था के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए हम अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमें अन्य सहयोगियों की आवश्यकता होगी तो जरूर नए सहयोगियों की तलाश करेंगे। नकवी ने कहा कि एनडीए ने ‘नो एंट्री’ का बोर्ड नहीं लगा रखा है। नकवी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के दिनों में सत्तारूढ़ एनडीए छोड़ने वाले सहयोगी दोबारा लौट कर आ सकते हैं। बता दें कि नकवी का साफ इशारा तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की ओर था। आपको बता दें कि उपचुनावों के परिणामों के मद्देनजर नकवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हाल में भाजपा उम्मदवारों की हार हुई है और यदि मैं यह कहता हूं कि चुनाव में हार से हमारा नुकसान नहीं हुआ है तो यह बिल्कुल गलत होगा। नकवी ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की हार जरूर हुई है लेकिन यह नुकसान भाजपा को अपवित्र और अराजकतावादी गठबंधनों से अधक दृढ़ता और प्रभावी ढ़ंग से लड़ने में मदद करेगी।
किसानों की समस्या को हल करने की है जरूरत
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 'ट्रांस्फॉर्मिग इंडिया' अभियान के लिए गोवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसान आन्दोलन के बारे में चिंता व्यक्त की और कहा कि कृषि क्षेत्र से संबंधित मामलों को हल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें सभी मुद्दों को हल करना है, लेकिन यह नहीं कह सकते हैं कि चार वर्षों में ही कई वर्षों की समस्याओं को हल कर देंगे। उन्होंने माना कि अभी कई चुनौतियां है और हम सबको मिलकर इससे निपटने के लिए काम करना पड़ेगा।
Published on:
03 Jun 2018 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
