– पार्टी ने बगावती तेवरों वाले सांसद कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए में घोटाला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सीडी भी दिखाई थी।
– मध्य प्रदेश में रतलाम सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने जीत दर्ज की। उनसे पहले इस सीट पर उनके भाई और बीजेपी नेता दिलीपसिंह भूरिया सांसद बने थे, लेकिन बाद में उनका निधन हो गया।
– उत्तर प्रदेश में हाल ही में गोरखपुर और फूलपुर सीटें भी बीजेपी के हाथ से निकल गईं। इन सीटों पर 2014 में योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य चुनाव जीते थे, लेकिन दोनों ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बन गए। इनके अलावा कैराना के सांसद हुकुमसिंह के निधन के चलते भी बीजेपी ने यह सीट गंवा दी है।
– पंजाब में गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद विनोद खन्ना का निधन हो गया था, जिसके चलते यहां उपचुनाव हुए थे। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने सीट जीत ली।
– राजस्थान में अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही सीटों पर 2014 में बीजेपी को जीत मिली थी। लेकिन उपचुनाव में अलवर से कांग्रेस के करण सिंह यादव और अजमेर से कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत दर्ज की।