30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI विवाद: राहुल गांधी बोले- रफाल में मोदी की चोरी पकड़ी जाएगी, इसलिए आलोक वर्मा को हटाया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर रफाल सौदे की सीबीआई ने जांच की तो मोदी को खत्म समझिए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 25, 2018

rahul gandhi

CBI विवाद: राहुल गांधी बोले- रफाल में मोदी की चोरी पकड़ी जाएगी, इसलिए आलोक वर्मा को हटाया

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में घूसखोरी कांड के बाद सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को लंबी छुट्टी पर भेजना केंद्र सरकार के गले की फांस बनने लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर संविधान के अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रफाल घोटाले की पोल खुलने के डर से प्रधानमंत्री ने सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेज दिया। राहुल गांधी का कहना है कि आलोक वर्मा ने केंद्र से रफाल से जुड़ी फाइलें मांगी थी जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर रफाल सौदे की सीबीआई ने जांच की तो मोदी को खत्म समझिए। मोदी ने खुद को चौकीदार कहकर देश में भ्रष्टाचार किया है। वे हर किसी की जासूसी करते हैं। राहुल ने कहा कि सीबीआई के दफ्तर को सील करके प्रधानमंत्री सभी सबूतों को खत्म करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी ने घोटाला करके अपना काम कर दिया लेकिन अब हमारा काम है कि हम देश को बताएं कि चौकीदार से देश के साथ घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी चाहे लाख उपाए कर लें लेकिन उनकी चोरी पकड़ी जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को भी कहा कि राफेल 'घोटाले' के दस्तावेज इकट्ठे करने के लिए सीबीआई के निदेशक को 'जबरन अवकाश' पर भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि रक्षा सौदे के सच के करीब जाने वाले हर व्यक्ति को 'मिटा' (वाइप्ड आउट) दिया जाएगा। राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा रफाल घोटाले के दस्तावेज इकट्ठे कर रहे थे। उन्हें जबरन अवकाश पर भेज दिया गया। प्रधानमंत्री का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि राफेल के आस-पास जो भी व्यक्ति आएगा, उसे हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। देश और संविधान खतरे में है।