9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी को केंद्र सरकार ने दिया जवाब, हम किसी को चीन जाने से नहीं रोकते

सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्रियों और राज्य के मंत्रियों पर चीन की यात्रा के लिए प्रतिबंध नहीं है और राज्य के कनिष्ठ मंत्रियों समेत विपक्ष के नेताओं ने भी वहां का दौरा किया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 11, 2018

China visit

ममता बनर्जी को केंद्र सरकार ने दिया जवाब, हम किसी को चीन जाने से नहीं रोकते

नई दिल्ली। भारतीय राजनेताओं को चीन जाने से रोके जाने के आरोपों पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिनों पर पहले एक कविता के जरिए केंद्र पर हमला बोला था। सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्रियों और राज्य के मंत्रियों पर चीन की यात्रा के लिए प्रतिबंध नहीं है और राज्य के कनिष्ठ मंत्रियों समेत विपक्ष के नेताओं ने भी वहां का दौरा किया है।

कविता से जरिए ममता ने साधा था निशाना

केंद्र सरकार के सूत्रों ने खुलासा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपनी चीन की यात्रा को कथित रूप से अनुमति नहीं दिए जाने के लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना के बाद विदेश मंत्रालय समेत अन्य मंत्री सरकार के पक्ष में सामने आए हैं। बीते सात अगस्त को बनर्जी ने ट्विटर पर अपनी 'अनटचेबल' शीर्षक से कविता पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने चीन और शिकागो यात्रा के लिए कथित रूप से अनुमति नहीं दिए जाने तथा दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज से मिले आमंत्रण को रद्द किए जाने को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था।

यह भी पढ़ें: अमित शाह की रैली से पहले एक्शन में टीएमसी, लगाए 'बीजेपी गो बैक' को पोस्टर

बनर्जी को रद्द करनी पड़ी चीन यात्रा

बता दें कि जून में बनर्जी ने चीन के नेताओं के साथ बैठक की पुष्टि नहीं किए जाने के बाद वहां की यात्रा रद्द कर दी थी। बनजी ने कहा था कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजनीतिक वार्ता के लिए भारतीय अधिकारियों की अगुवाई के लिए कहा था और इसके बाद ही उन्होंने चीन जाने का निर्णय लिया था।

ये मुख्यमंत्री कर चुके हैं चीन का दौरा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह इसी वर्ष अप्रैल में चीन की यात्रा पर गये थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी समय-समय पर चीन की यात्रा की है। बीजेपी शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में आनंदी बेन पटेल (गुजरात) और देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र) ने 2015 में चीन गए थे। इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), डॉ. रमन सिंह (छत्तीसगढ़) एवं शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) ने 2016 में चीन का दौरा किया था।

मंत्रियों ने भी किया चीन का दौरा

अलग-अलग समय पर चीन की यात्रा कर चुके मंत्रियों में तेलंगाना के उद्योग मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव एवं ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, मध्य प्रदेश की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, महाराष्ट्र के संसदीय मामलों के मंत्री गिरीश बापट एवं कृषि मंत्री पांडुरंग फंडकर भी शामिल हैं।