
CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने तैयार किया चुनावी प्लान, घर-घर जाकर BJP के घोटालों की खोलेगी पोल
CG Political News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार रविवार को राजीव भवन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारणी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का पूरा फोकस चुनाव से पहले घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताना और भाजपा की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश करने पर रहा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बैज ने मणिपुर की हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया। इसका समर्थन प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री ने किया।
मणिपुर की चिंता नहीं, वोट की राजनीति
CG Political News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, अच्छा होता कि शाह जितनी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उतनी बार मणिपुर जाते। उनको मणिपुर की चिंता नहीं है। (chhattisgarh political news) वो केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बैठक में कहा, केन्द्र सरकार ने मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए कुछ भी नहीं किया। 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है। अब यहां शांति का माहौल है। हमें लोगों के बीच जाकर अपने काम को बताना है।
CG Political News : बैठक में सीएम बघेल ने कहा, जब मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री, गृहमंत्री कर्नाटक में बजरंग बली की जय का नारा लगाते घूम रहे थे। ढाई महिने बाद प्रधानमंत्री मीडिया के सामने आये उसमें राजनीति कर रहे थे। उन्होंने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर रही है। (political news) ईडी के जरिए बदनाम करने और डराने का काम किया जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा छापा छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी का पड़ा है। उन्होंने कहा, हमारे शहीद नेताओं ने परिवर्तन का संकल्प ले कर परिवर्तन यात्रा निकाला था। (cg politics) यह परिवर्तन केवल सत्ता में परिवर्तन नहीं व्यवस्था और हालात में परिवर्तन का था।
कम समय में ज्यादा काम करना है: बैज
CG Political News : बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, हम सबको कम समय में ज्यादा काम करना है। हमारे पास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम का अनुभव है। हमारे पास हमारी प्रभारी और तीन प्रभारी सचिव का अनुभव है। (cg politics news) पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस का झंडा फहराएंगे। हमको लड़ना है उस ताकत से जो दिल्ली से आकर छत्तीसगढ़ में माहौल खड़ा करने का काम कर रही है। (cg political news) कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री रवि घोष और आभार प्रदर्शन संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया।
Published on:
24 Jul 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
