18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : 32 साल बाद भी नहर किनारे के खेतों में सूखा, गोठान से सरकारी खजाना कर रहे बर्बाद, अनाज के लिए तरसे ग्रामीण

CG Assembly Election 2023 : जांजगीर चाम्पा। जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीट अकलतरा में शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है।

3 min read
Google source verification
CG Assembly Election 2023 : 32 साल बाद भी नहर किनारे के खेतों में सूखा, गोठान से सरकारी खजाना कर रहे बर्बाद, अनाज के लिए तरसे ग्रामीण

CG Assembly Election 2023 : 32 साल बाद भी नहर किनारे के खेतों में सूखा, गोठान से सरकारी खजाना कर रहे बर्बाद, अनाज के लिए तरसे ग्रामीण

आशीष तिवारी

CG Assembly Election 2023 : जांजगीर चाम्पा। जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीट अकलतरा में शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। यहां नहरों व सड़कों का जाल तो बिछा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाई का बुरा हाल है। 32 साल बाद भी सायफन नहीं बनने के कारण नहर किनारे के खेत आज भी प्यासे हैं। इसके साथ ही शहर को जोड़ने वाली व ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हैं। इसके अलावा अकलतरा शहर में एक बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य सुविधा का है। शहर में सीएचसी व ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसी तो बना दिया गया, लेकिन अब भी डॉक्टर की कमी के साथ कुछ अन्य कमियों के कारण लोगों को निजी अस्पताल जाने को मजबूर करती हैं।

यह भी पढ़े : वंदेभारत एक्सप्रेस में पथरबाजी करने वाले हुए गिफ्तार, पुलिस ने 7 नाबालिग समेत 10 आरोपी पर की कार्रवाई

CG Assembly Election 2023 : शहर के शास्त्री चौक के पास दोपहर में युवाओं के बीच चुनावी चर्चा शुरू हुई वैसे ही सभी एक सुर में बोल उठे की अकलतरा व बलौदा में कौन सा चुनावी लाभ किसी को मिला है। (vidhansabha chunav 2023) राहुल का कहना है कि यहां सड़क से नाली तक का बुरा हाल है। पत्रिका टीम पोड़ीदल्हा सहित आसपास के चार से पांच गांवों की ओर निकली। गांव में ठेले के पास बैठे चार-पांच लोगों ने बताया कि सड़क बने मुश्किल से डेढ़ साल हुआ है, यह उखड़ना शुरू हो गई है। फिर पोड़ीदल्हा से कोटमीसोनार पहुंचे।

यह भी पढ़े : Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 8 एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद्द तो..इतनों का बदला रुट, देखें शेड्यूल

CG Assembly Election 2023 : यहां दीपक थवाईत ने बताया कि क्रोकोडायल पार्क के कारण कोटमीसोनार को देशभर में लोग जानते हैं। लेकिन आज तक गांव में सरकारी हाईस्कूल नहीं बन पाई है। (cg vidhansabha chunav 2023) यहां जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन लगाया गया है, साथ ही कई मोहल्ले में खुदाई ही नहीं हो पाई है। बलौदा नपं के हरदी जर्वे व हरदी चौक पर बड़ी संख्या में किसान वर्ग के लोग बैठे थे। किसान समारू ने बताया कि यहां नहर का जाल तो फैला हैं लेकिन आज 32 साल बाद भी नहर के किनारे खेत प्यासे हैं।

यह भी पढ़े : Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 8 एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद्द तो..इतनों का बदला रुट, देखें शेड्यूल

सरकारी खजाना बर्बाद करने का जरिया गोठान

CG Assembly Election 2023 : पत्रिका की टीम जब खटोला की ओर बढ़ी तो वहां आदर्श गोठान के सामने कुछ लोग मिले। उन्होंने बताया कि इस आदर्श गोठान में कलेक्टर से लेकर जिपं सीईओ कई बार दौरा कर चुके हैं। (cg vidhansabha chunav 2023) लेकिन इसका लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है। गोठान के अंदर देखे तो यहां मछली, मुर्गी सहित अन्य पालन के लिए अलग-अलग शेड तो बने हैं लेकिन सभी शेड व मकान खाली पड़े हैं। इसके अलावा यहां एक भी मवेशी नहीं होने पर पूछने पर बताया कि यहां मवेशी तो रहते ही नहीं है।

यह भी पढ़े : वंदेभारत एक्सप्रेस में पथरबाजी करने वाले हुए गिफ्तार, पुलिस ने 7 नाबालिग समेत 10 आरोपी पर की कार्रवाई

उद्योगों में स्थानीय को प्राथमिकता नहीं

CG Assembly Election 2023 : अकलतरा मोड़ के पास लोगों ने बताया कि विधानसभा सीट में प्रदेश का सबसे बड़ा पावर प्लांट केएसके, न्यूवेको सहित आधा दर्जन कोलशवारी स्थापित है। (cg election 2023) लेकिन इसमें स्थानीय को प्राथमिकता नहीं दी जाती। केवल जो भू-विस्थापित हैं, उन्हें मजदूर बनाकर ठगा जा रहा है। इस प्लांट से क्षेत्र के लोग केवल नुकसान झेल रहे हैं और प्लांट प्रबंधक बाहर से कर्मचारी लाकर क्षेत्र के लोगों को नौकरी ही नहीं दे रहा है।

क्रोकोडायल पार्क को नहीं दिला सके पहचान

CG Assembly Election 2023 : कोटमीसोनार में प्रदेश के एकमात्र क्रोकोडायल पार्क के सामने ग्रामीणों से बात किए तो उन्होंने बताया कि आज भी गांव के अन्य तालाबों में भी मगरमच्छ है। जिन्हें पार्क में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। (assembly election 2023) इसके अलावा शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का दावा था कि क्रोकोडायल पार्क को विश्वभर में पहचान दिलाया जाएगा। लेकिन अनदेखी के कारण अब क्रोक्रोडायल पार्क भी अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। यहां पार्क स्थल पर एक करोड़ की लागत से इंटरपिटिशियन सेंटर (थियेटर) बनाया गया था। (cg election 2023) इसका उद्देश्य था कि मगरमच्छ के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी देना, लेकिन यह पिछले चार-पांच साल से बंद पड़ा है। इसके अलावा कैंटिन भी बंद है। पर्यटकों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है।