6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : हैदराबाद में बन रहा कांग्रेस का खास प्लान, CM बघेल हुए रवाना, मीडिया से की बात, कहा— पीएम मोदी फिर झूठ परोसकर चले गए..

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023 : हैदराबाद में बन रहा कांग्रेस का खास प्लान, CM बघेल हुए रवाना, मीडिया से की बात, कहा— पीएम मोदी फिर झूठ परोसकर चले गए..

CG Election 2023 : हैदराबाद में बन रहा कांग्रेस का खास प्लान, CM बघेल हुए रवाना, मीडिया से की बात, कहा— पीएम मोदी फिर झूठ परोसकर चले गए..

रायपुर।CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने हैदराबाद में बैठक रखा गया है। यह बैठक कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो रही है। मुख्यमंत्री बघेल भी बैठक में शामिल होने के लिए आज हैदराबाद रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2023 : 300 साल बाद बना शुभ संयोग, स्वाति नक्षत्र में विराजेंगे पार्वतीनंदन गणपति.. देखें पूजा की तिथि व मुहूर्त

CG Politics : बता दें कि, यह बैठक दो दिवसीय होगी। सीएम बघेल हैदराबाद रवाना होने के दौरान प्रेस वार्ता में शामिल हुए। (cg assembly election 2023) इस चर्चा में सीएम बघेल में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला किया। सीएम ने कहा - मोदी जी आए और फिर झूठ परोसकर चले गए। पहले रायपुर में कहा कि हम धान खरीदते है, जबकि धान प्रदेश सरकार खरीदती है। इस बार फिर उन्होंने झूठ बोला है। (cg election 2023) मोदी जी ने गोठान योजना को लेकर झूठा आरोप लगाया है। रायगढ़ में प्रधानमंत्री ने 1300 करोड़ का गोबर घोटाला होने का आरोप लगाया। जबकि, 265 करोड़ की गोबर खरीदी हुई है।

यह भी पढ़ें : PM आवास योजना में इन हितग्राहियों के नाम होंगे निरस्त, अब ऐसे मिलेगा लाभ, देखें डिटेल्स

Chhattisgarh Political News : चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, गोठान योजना के लिए पीएम मोदी पहले तारीफ कर चुके है। (election 2023) पीएम ने विभिन्न मंचों में योजना कि तारीफ की है निति आयोग की बैठक में सारे मुख्यमंत्री कि उपस्थिति में भी तारीफ किए है, और अब आरोप लगा रहे है।

यह भी पढ़ें : कोंडागांव में हादसा... लकड़ी से भरी ट्रक पुलिया में गिरी, ड्राइवर की मौत, देखें video