30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुण साव का खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में छीना सबका आरक्षण

CG Politics : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा किसान सम्मेलन में लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
अरुण साव ने खड़गे के 'किसान सम्मलेन' में लगाए गंभीर आरोप

अरुण साव ने खड़गे के 'किसान सम्मलेन' में लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। CG Politics : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा किसान सम्मेलन में लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 30 साल से महिला आरक्षण बिल कांग्रेस की वजह से लटका रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम उठाया है और इस पर भी कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : CG Politics : BJP नेता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस सरकार पर किया तीखा वार, बोले - बेरोजगारों के पैसे कोंग्रेसियों के खाते में...

साव ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस नेताओं के पीछे सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया है, तो सवाल उन्हें कांग्रेसियों से करना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा। यदि जनता का धन चुराएंगे तो ऐसा करने वाले कहां जाएंगे? उन्हें करनी का फल तो भुगतना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : CG Politics : नड्डा-शाह के छत्तीसगढ़ आने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, बोले - 18 करोड़ युवाओं को कब मिलेगी नौकरी ?

साव ने कहा, हर वर्ग को कांग्रेस की सरकार ने आरक्षण के नाम पर धोखा दिया है। खड़गे जी जिस वर्ग से आते हैं, उस वर्ग का आरक्षण 16 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत करने का इरादा किसका है? भूपेश बघेल सरकार ने जो विधेयक पारित कराया, उसमें अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण में कटौती कर दी।

यह भी पढ़ें : देश के टॉप 50 विश्वविद्यालय में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, इन योजनाओं से देश-विदेश में बजाया डंका