
130 युवाओं ने विधायक मंडावी के समक्ष कांग्रेस की ली सदस्यता
CG Politics News: बीजापुर । बुधवार को बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, मोहित कुडियम, जगदीश सेन, राकेश पवार, मोहनीश सेंगर, निखिल राव, बाबू ऐनल, नागेश तेलाम, नवनीत नायडू, रोहित खुनारफ़ और शेख़ शहनवाज़ आदि शामिल थे। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी, ज़लिा कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, ज़लिा पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, नपा अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, बोधि ताती, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारीलाल राठी, दयाल ठाकुर आदि ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला के साथ स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
विधायक मंडावी ने बताई सरकार की उपलब्धि
इस दौरान विधायक मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोककल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे।
Published on:
07 Jul 2023 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
