5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics : सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी BJP, कांग्रेस के घोटालों का खोलेगी पोल, विधायकों ने तैयार की रणनीति

CG Politics News : छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा

छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा

CG Politics News : छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। चुनावी साल होने की वजह से भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए विधानसभा में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव ला रही है। (cg politics) यह निर्णय सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया है। बता दें कि इससे पहले तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जुलाई 2022 में अविश्वास प्रस्ताव लाए थे।

यह भी पढ़े : उपचुनाव की वोटिंग जारी, भारी बारिश में वोटरों में दिखा उत्साह, देखें VIDEO

CG Politics News : मानसून सत्र की बैठक शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। (cg congress) बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ की मूलभूत व ज्वलंत समस्याओं को उठाएंगे।

यह भी पढ़े : द केरला स्टोरी के बाद 'बस्तर', शाह-सेन की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस डेट में होगी रिलीज

CG Politics News : इसके साथ ही प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे कोयला का भ्रष्टाचार, शराब का भ्रष्टाचार, पीएससी घोटाला, राशन घोटाला यह सब जनता के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता हताश और निराश हो चुकी है। (bjp party) हम विधानसभा में छत्तीसगढ़ की जनता जो चाहती है, उसे उनकी आवाज बन कर प्रस्तुत करेंगे। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय सहित भाजपा के विधायक मौजूद थे।

यह भी पढ़े : द केरला स्टोरी के बाद 'बस्तर', शाह-सेन की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस डेट में होगी रिलीज

सत्र में 10 बैठक की मांग

विधानसभा का सत्र 18 से 21 जुलाई तक चलेगा। इसमें चार बैठकें होंगी। इससे विपक्ष नाखुश है। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, मानसून सत्र बेहद छोटा है। (cg bjp party) हमने पहले भी मांग की थी कि संभवत यह अंतिम सत्र हो तो कम से कम 10 बैठकर होनी चाहिए।