11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics : निगम उपचुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह, 87 फीसदी हुई वोटिंग, पढि़ए ग्राउंड रिपोर्ट

CG Politics: मतदान( CG voting in Upchunav 2023) के दौरान मतदान केन्द्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरूचि सिंग एवं भूपेन्द्र उपाध्याय, सेक्टर अधिकारी एनके साहू मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics : निगम उपचुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह, 87 फीसदी हुई वोटिंग, पढि़ए ग्राउंड रिपोर्ट

CG Politics : निगम उपचुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह, 87 फीसदी हुई वोटिंग, पढि़ए ग्राउंड रिपोर्ट

CG Politics:बेमेतरा. मतदान(cg election voting) के दौरान मतदान केन्द्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरूचि सिंग एवं भूपेन्द्र उपाध्याय, सेक्टर अधिकारी एनके साहू मौजूद रहे। वार्ड के बूूथ क्रमांक 11 में कुल 671 मतदाताओ ने मतदान किया जिसमें 342 पुरूष व 329 महिलाए है।

CG Politics: इस बूथ में 88.28 फीसदी मतदान किया गया। दूसरे बूथ क्रमांक 12 में कुल 526 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 269 पुरूष व 257 महिला मतदाता शामिल है। दूसरे बूथ में 85.25 फीसदी मतदान किया गया। वार्ड में 87.54 फीसदी पुरूष व 85.30 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है। नगर पालिका उप निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

जिला कार्यालय में बनाया स्ट्रांग रूम

CG Politics: मतपेटी रखने के लिए जिला कार्यालय के 01 कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतगणना का कार्य जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 30 जून को प्रात: 9.00 बजे से कराया जायेगा। मतगणना उपरांत सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जायेगा उप निर्वाचन के लिए मतदान दल का गठन कर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

CG Politics: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा परमानंद बंजारे, तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा श्रम पदाधिकारी, एन.के.साहू को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

11 मतदान केंद्रों में 46 फीसदी मतदान

CG Politics: उप निर्वाचन जनपद पंचायत बेरला एवं साजा के 11 मतदान केंद्रों में 47.87 प्रतिशत पुरुष एवं 44.10 प्रतिशत महिला कुल 46.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बेरला ब्लॉक के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 के ग्राम पंचायत सांकरा, घटियाकला, मुड़पार, चण्डी शमिल थे।