
CG Politics : विवादों में घिरा कांग्रेस, 48 घंटे बाद भी मरकाम ने नहीं माना प्रभारी सैलजा का आदेश, कार्यकर्ताओं में मची खलबली
CG Politics News : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के निर्देश के 48 घंटे बाद भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने आदेश में बदलाव नहीं किया है। हालांकि उन्होंने कहा था कि प्रभारी के निर्देशों का पालन होगा, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं होने से कार्यकर्ताओं में भी संशय की स्थिति निर्मित हो गई है। (congress party) बताया जाता है कि प्रदेश में आदेश को लेकर उठे विवाद के बाद पार्टी हाईकमान भी खफा है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने चार महामंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया था। इसके बाद ही कांग्रेस प्रभारी सैलजा रायपुर पहुंचीं थी। (raipur news in hindi) सीएम हाउस में सीएम और वरिष्ठ मंत्री के साथ बैठक ली थी। बताया जाता है कि इस बदलाव से मुख्यमंत्री भी खुश नहीं दी है।
इन सब के बीच प्रभारी सैलजा ने नियुक्ति का आदेश निरस्त करने के लिए मरकाम को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया। इस पर मरकाम ने समीक्षा करने की बात कहीं थी। इससे कांग्रेस में गुटबाजी उभर कर दिखाई दे रही थीं। (chhattisgarh politics) यही वजह है कि दूसरे दिन फिर जब सीएम हाउस में बैठक हुई तो उस समय मरकाम राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे। (raipur news) बताया जाता है कि प्रभारी सैलजा के आदेश की अनदेखी करने पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को सफाई तक देनी पड़ी है।
मरकाम ने प्रभारी से बात कर खेद भी जताया है। यही वजह है कि शुक्रवार की शाम को जब मरकाम का दोबारा बयान आया, (cg news) तो उन्होंने प्रभारी के आदेश का पालन करने की बात कहीं थी। कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि कुछ शनिवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, (cg politics) लेकिन देर शाम तक कांग्रेस की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
Published on:
25 Jun 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
