26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नईः भाजपा नेता एच राजा समेत 311 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

मरीना बीच (marina beach) पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए थे। सभी (Bhartiya Janata Party) कार्यकर्ता तमिल लेखक की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग। पीएम मोदी-अमित शाह के खिलाफ हेट स्पीच का मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp workers at marina beach

मरीना बीच पर प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता।

चेन्नई। बीते बुधवार को मरीना बीच (marina beach) पर प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एच राजा समेत 311 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि एच राजा, पोन राधाकृष्णन, एल गणेन और सीपी राधाकृष्णन समेत पार्टी के कार्यकर्ता जब मरीना बीच पर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें हिरासत में लिया गया था।

असम में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, 240 से अधिक आतंकवादियों का समर्पण

यह सभी प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दी गई टिप्पणी के लिए तमिल लेखक नेल्लई कन्नन की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पार्टी कार्यकर्ताओं (Bhartiya Janata Party) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 145 और 341 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

NEWS: दिल्ली में पड़ रही रिकॉर्ड ब्रेकिंग ठंड को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, अभी खत्म नहीं होगी परेशानी

वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हेड स्पीच के आरोप में तमिल लेखक को पेरमबलूर में गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाजपा द्वारा दी गई तमाम शिकायतों के आधार पर तमिल लेखक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505(1) और 505(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।