
मरीना बीच पर प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता।
चेन्नई। बीते बुधवार को मरीना बीच (marina beach) पर प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एच राजा समेत 311 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि एच राजा, पोन राधाकृष्णन, एल गणेन और सीपी राधाकृष्णन समेत पार्टी के कार्यकर्ता जब मरीना बीच पर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें हिरासत में लिया गया था।
यह सभी प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दी गई टिप्पणी के लिए तमिल लेखक नेल्लई कन्नन की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
पार्टी कार्यकर्ताओं (Bhartiya Janata Party) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 145 और 341 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हेड स्पीच के आरोप में तमिल लेखक को पेरमबलूर में गिरफ्तार कर लिया गया था।
भाजपा द्वारा दी गई तमाम शिकायतों के आधार पर तमिल लेखक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505(1) और 505(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Updated on:
02 Jan 2020 02:16 pm
Published on:
02 Jan 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
