Sunny Deol ने पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जानें क्यों लगाई मदद की गुहार
- Sunny Deol ने पंजाब के CM अमरिंदर सिंह से राज्य में रेल यातायात बहाल करने में केंद्र की मदद करने की अपील की
- Sunny Deol ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी 13 नवंबर को केंद्र के साथ प्रस्तावित वार्ता में शामिल होने की अपील की

नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने सनी देओल ( Sunny Deol ) ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Amarinder Singh ) से राज्य में रेल यातायात बहाल करने में केंद्र की मदद करने की अपील की। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी 13 नवंबर को केंद्र के साथ प्रस्तावित वार्ता में शामिल होने की अपील की।
बिहार की जीत पर बोले PM मोदी- बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत
गुरुदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए रेल यातायात की समुचित आवाजाही को सुनिश्चित करना चाहिए। अर्थव्यवस्था महीने भर चले प्रदर्शन की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है, जहां प्रदर्शनकारियों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में रेल यातायात बाधित कर दिया है।
देओल ने कहा कि इस प्रदर्शन से ऊन उद्योग को 12,000 करोड़ रुपये की हानि हुई है, क्योंकि उत्पाद को बाहर भेजा ही नहीं जा सका।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi