
चिराग पासवान
नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं ने हाल ही बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) में पीएम मटेरियल (pm material) बताया था। इसके बाद से इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है और नेता इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान (chirag paswan) ने कहा है कि नीतीश कुमार (nitish kumar pm material) की नजर पीएम मोदी (pm modi) की कुर्सी पर है वो पीएम मोदी की कुर्सी छीनना चाहते हैं।
नीतीश सीएम मटेरियल भी नहीं
चिराग पासवान (chirag paswan) ने कहा कि नीतीश कुमार (nitish kumar) मुख्यमंत्री मटेरियल तक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री मटेरियल (pm material) बहुत दूर की बात है। नीतीश को मालूम है कि राज्य में उनकी सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी, इसी लिए वह केंद्र में अपनी जगह देखने लगे हैं। इसीलिए अब उनकी नजर पीएम मोदी की कुर्सी पर है। बता दें कि चिराग इससे पहले भी भाजपा को नीतीश की इस इच्छा लेकर सावधान कर चुके हैं।
पिता की इच्छापूर्ति को निकाल रहे जन आशीवार्द यात्रा
दरअसल, चिराग पासवान (chirag paswan) इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा (jan ashirwad yatra) निकाल रहे हैं। बक्सर के ब्रम्हपुर में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। दर्शन के बाद बक्सर यात्रा की शुरुआत करते हुए चिराग (chirag paswan) ने कहा कि मैं अपने पिता राम विलास पासवान (ram vilas paswan) के सपनों को पूरा करने के लिए यह अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है। हमारा लक्ष्य बिहार को विकसित बिहार बनान है।
गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था। उनके बयान के बाद एनडीए के घटक दल और मांझी की पार्टी 'HAM' ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि एनडीए के नेताओं को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए, ऐसे बयान गठबंधन की हित में नहीं है। इससे जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
Published on:
04 Sept 2021 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
