
महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना विधायकों के बीच झड़प
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ( BJP ) और शिवसेना ( Shiv Sena ) के बीच हुई तरकार अब तक खत्म नहीं हुई है। इसका सीधा असर महाराष्ट्र विधानसभा ( Maharsshtra Assembly ) में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Maharsshtra Assembly winter session ) शिवसेना और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। दो पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक हाथापाई चली।
इसकी वजह से 30 मिनट के लिए विधानसभा की कार्रवाई को भी रोकना पड़ा। दरअसल नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ( devendra fadanvis ) ने विधानसभा में किसानों का मुद्दा उठाया, जिसके बाद शिवसेना के विधायक भड़क गए।
किसानों के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे बीजेपी MLA
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक किसानों के मुद्दों को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर शिवसेना के विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई। ये आपत्ति धीरे-धीरे तू-तू, मैं-मैं के रूप में बदल गई। देखते ही देखते ही ये बात हाथापाई तक पहुंच गई।
स्पीकर ने दी ये हिदायत
लगातार बात बढ़ती गई और फिर बीजेपी-शिवसेना के विधायक सदन में ही हाथापाई करने लगे। स्पीकर ने माहौल बिगड़ता देख कार्ऱवाई 30 मिनट के लिए रोक दी। कार्रवाई के फिर से शुरू होने पर स्पीकर ने विधायकों को हिदायत दी कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि सदन में किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है।
Published on:
18 Dec 2019 10:54 am
