
सीएम बघेल ने PM मोदी पर हमला बोला है
CG Politics : बस्तर में निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। (political news) उन्होंने कहा,बस्तर के लोगों की भावनाओं को देखते हुए विधानसभा में संकल्प पारित किया गया था कि भारत सरकार उसे नहीं चलाना चाहती तो छत्तीसगढ़ सरकार उसे लेगी। इसके बाद भी केंद्र सरकार ने यह रास्ता भी बंद कर दिया है। (politics news) अभी नगरनार स्टील प्लांट शुरू ही नहीं हुआ है, लेकिन उसकी बीटिंग शुरू हो गई है।
CG Politics : महासमुंद रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, नगरनार स्टील प्लांट का पांच कंपनियां निरीक्षण करके चली गई है। एक तरफ इसके उद्घाटन की बात हो रही है और दूसरी तरफ इसे बेचने की कवायद चल रही है। (chhattisgarh political news) उन्होंने कहा, यदि इस प्लांट को एनएमडीसी नहीं चला सकती तो इसे भिलाई स्टील प्लांट को देना चाहिए। वहां अनुभवी लोग हैं और इसका लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा, इस प्लांट से बस्तर के लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई है और उसके साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। हम बस्तर के लोगों के साथ खड़े हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए जो भी हमें लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम लड़ेंगे।
लद्दाख की चरागाह भूमि चीन के कब्जे में
CG Politics : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,आज राहुल गांधी लद्दाख में है। लद्दाख के लोगों ने उन्हें बताया है कि वे लोग जो चरागाह भूमि में मवेशियों को चराने ले जाते थे अब वह नहीं जा सकते। (politics news) क्योंकि वह भूमि चीन के कब्जे में है। एक तरफ प्रधानमंत्री और भारत सरकार कहते हैं एक भी जमीन उनके कब्जे में नहीं है। वहीं दूसरी तरफ लद्दाख के लोग कह रहे हैं की चरागाह की जमीन वह चीन के कब्जे में है।
हमारे पीछे-पीछे सब कर रहे हैं
एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, पीएम मोदी आए थे, पहले क्या वे छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाते थे? लेकिन इस समय लगाए थे। अमित शाह पोला त्योहार के दिन आए और बैलों की पूजा की। जो हम कर रहे हैं, उसके पीछे-पीछे वे सब कर रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
