
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर तंज कसा
CG Politics News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा, प्रदेश के भाजपा नेताओं ने हथियार डाल दिए हैं। अब वे लोग केवल ट्विटर - ट्विटर खेल रहे हैं। पाटन रवाना होने से पहले सीएम ने अजय चंद्राकर के बयान पर कहा, आज-कल तो रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर का कोई अता-पता नहीं है। (chhattisgarh news) प्रदेश के नेता यदि जाते भी है, तो न भीड़ जुटती है और न कार्यकर्ता आते हैं। इस कारण ओम माथुर सहित तमाम केंद्रीय नेता आ रहे हैं।
चुनाव में अरुण साव को सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करने पर सीएम ने कहा, पहले करे तो। भाजपा के आरोपों पर कहा, (cg election2023) यदि एक नाम भी अगर गांधी परिवार से आया तो भाजपा नेताओं के शरीर में आग फूटने लग जाती है। इनको गांधी-नेहरु परिवार से परेशानी है।
Published on:
17 Jun 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
