
CM Conrad Sangma's govt y'day won no-confidence motion moved by Congress.
नई दिल्ली। सीएम कोनराड संगमा की सरकार ने कांग्रेस द्वारा उठाए गए अविश्वास प्रस्ताव को जीत लिया। सीएम ने कहा कि यदि हम विफल रहे हैं, जैसा कि विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है, तो कैसे नागरिकों का अपहरण नहीं होता है-उनके समय के 210 मामलों से लेकर आज मामले शून्य तक कैसे आ गए? हम कोयला खनन पर प्रतिबंध हटाने में कैसे कामयाब रहे?
इससे पहले कांग्रेस के सरकार के खिलाफ नो कांफिडेंस मोशन के प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाई दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से खुद सभी आरोपों का जवाब दिया। इस दौरान करीब सदन में सात घंटों तक बहस चलने के बाद मतदान कराया गया। सरकार के खिलाफ बहुमत ना मिलने पर अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकार कर लिया गया। विपक्ष ने कोयला खनन, कोविड-19 हालात, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं सहित तमाम मुद्दों को उठाया। सदन में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने विशेष रूप से कोयला खनन और परिवहन का मुद्दा उठाया।
Updated on:
12 Nov 2020 08:35 am
Published on:
12 Nov 2020 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
