scriptमेघालय सरकार के खिलाफ नहीं सफल हो सका नो कांफिडेंस मोशन, प्रस्ताव गिरा | CM Conrad Sangma govt y'day won no-confidence motion moved by Congress | Patrika News

मेघालय सरकार के खिलाफ नहीं सफल हो सका नो कांफिडेंस मोशन, प्रस्ताव गिरा

Published: Nov 12, 2020 08:35:24 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

विपक्ष ने अपने प्रस्ताव में विशेष रूप से कोयला खनन और परिवहन का उठाया था मुद्दा
करीब साढ़े सात घंटे की बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ मतदान, नहीं हुआ सफल

CM Conrad Sangma's govt y'day won no-confidence motion moved by Congress.

CM Conrad Sangma’s govt y’day won no-confidence motion moved by Congress.

नई दिल्ली। सीएम कोनराड संगमा की सरकार ने कांग्रेस द्वारा उठाए गए अविश्वास प्रस्ताव को जीत लिया। सीएम ने कहा कि यदि हम विफल रहे हैं, जैसा कि विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है, तो कैसे नागरिकों का अपहरण नहीं होता है-उनके समय के 210 मामलों से लेकर आज मामले शून्य तक कैसे आ गए? हम कोयला खनन पर प्रतिबंध हटाने में कैसे कामयाब रहे?

https://twitter.com/ANI/status/1326698024471470080?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले कांग्रेस के सरकार के खिलाफ नो कांफिडेंस मोशन के प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाई दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से खुद सभी आरोपों का जवाब दिया। इस दौरान करीब सदन में सात घंटों तक बहस चलने के बाद मतदान कराया गया। सरकार के खिलाफ बहुमत ना मिलने पर अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकार कर लिया गया। विपक्ष ने कोयला खनन, कोविड-19 हालात, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं सहित तमाम मुद्दों को उठाया। सदन में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने विशेष रूप से कोयला खनन और परिवहन का मुद्दा उठाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो