11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट के फैसले पर बोले आशुतोष, चीर-हरण में मोदी जी को है महारत हासिल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हाईकोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Mar 23, 2018

AAP leader Ashutosh

AAP leader Ashutosh

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट से आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को बड़ी राहत मिलने के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी इस जीत के बाद पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के उपर हावी हो गई है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद आप विधायकों के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

केजरीवाल ने कहा- आज सत्य की जीत हुई
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि आज सत्य की जीत हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, “सत्य की जीत हुई। दिल्ली के लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को ग़लत तरीक़े से बर्खास्त किया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया। दिल्ली के लोगों की बड़ी जीत। दिल्ली के लोगों को बधाई।”

मोदी जी को चीर-हरण में महारत हासिल- आशुतोष
वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद AAP नेता आशुतोष ने भी एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया है कि संवैधानिक संस्थाएं कितनी गिर सकती हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “संवैधानिक संस्थाओं के ज़रिये लोकतंत्र का चीरहरण करने में मोदी जी ने महारत हासिल कर ली है फिर चाहे राज्यपाल हो या फिर चुनाव आयुक्त, या सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग सब जगह ऐसे लोग नियुक्त है जिनकी रीढ की हड्डी नहीं है।”

हाईकोर्ट ने दी है 20 विधायकों को राहत
हाईकोर्ट के फैसले के बाद AAP के 20 विधायकों ने खुशी जाहिर की है। सभी का कहना है कि अब हम विधायक बने रहेंगे। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से अयोग्य करार दिए जाने के बाद सभी विधायकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसको लेकर आज हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव आयोग सभी विधायकों की याचिका को फिर से सुने।