नई दिल्लीPublished: Jul 10, 2021 04:11:57 pm
Anil Kumar
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत चली। बैठक में पार्टी के लिए भविष्य में कैसे काम करना चाहिए, इसको लेकर ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच बातचीत हुई।
कोलकाता। विधानसभा में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी में संगठन स्तर पर बड़े फेरबदल की तैयारी में है। माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस में संगठन स्तर पर बदलाव करने को लेकर ममता बनर्जी ने तैयारी कर ली है। इस संबंध में ममता बनर्जी और टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत चली। बैठक में पार्टी के लिए भविष्य में कैसे काम करना चाहिए, इसको लेकर ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच बातचीत हुई।