हाल ही में धनखड़ के उत्तर बंगाल की यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की साजिश रची जा रही है, क्योंकि वह केवल भाजपा के विधायकों और सांसदों से मिले थे।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान – बंगाल में हालात खराब, हम किसी को लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने देंगे
ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्टाचारी हैं। 1996 के हवाला जैन केस के चार्जशीट में राज्यपाल धनखड़ का नाम था.. पहले उन्होंने कोर्ट को मैनेज किया.. इसके बाद फिर कोर्ट केस हुआ। अब तक इसका फैसला नहीं हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर उन्हें इस तरह से पद पर बने रहने की अनुमति क्यों दी है? जबकि मैं उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से हटाने के लिए तीन बार पत्र लिख चुकी हूं।”
ममता ने आगे कहा, ‘‘संविधान के अनुसार, मैं उनसे मिलना, उनसे बात करना और सभी शिष्टाचार का पालन करना जारी रखूंगी.. किंतु केंद्र सरकार को मेरे पत्रों के आधार पर कार्य करना चाहिए।’’
पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की साजिश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के उत्तर बंगाल की यात्रा पर सवाल खडे़ किए और सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को बांटने की साजिश रची जा रही है। ममता ने पूछा “आखिर उन्होंने (राज्यपाल) अचानक उत्तर बंगाल का दौरा क्यों किया? मुझे उत्तर बंगाल को बांटने के षड्यंत्र का आभास हो रहा है।’’
राज्यपाल ने दिया ममता के आरोपों का जवाब
ममता बनर्जी के आरोपों पर राज्यपाल जदगीप धनखड़ ने जवाब दिया और कहा कि मैं किसी भी हाल में झुकने वाला नहीं हूं। चाहे कुछ भी हो जाए.. मैं झुकूंगा नहीं। पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा।
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले, राजनीतिक गतिविधियों में शामिल अधिकारियों को परिणाम भुगतने होंगे
ममता के आरोपों पर जब पत्रकारों ने धनखड़ से पूछा कि क्या वे ममता बनर्जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में आज तक किसी ने छोटी बहन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। मैं उस तरफ नहीं जाऊंगा। मैं दुखी हूं। ममता जी एक परिपक्व नेता हैं। उसने ऐसा क्यों किया?