
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
नई दिल्ली।बीजेपी ( BJP ) के लिए नए साल में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध से अब तक मामला शांत नहीं हुआ था कि NRC को लेकर भी अंदरुनी विरोध ने पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है।
बिहार में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक तरफ विधानसभा ( Bihar Assembly ) के बाहर सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण ( NRC ) के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ जेडीयू ( JDU ) ने भी बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर साफ किया है कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा। एनडीए में शामिल जेडीयू ने सीएए को लेकर सदन में समर्थन दिया था। लेकिन एनआरसी को लेकर जेडीयू प्रमुख का ये बयान बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाला है।
विधानसभा में सीएम का बड़ा बयान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'बिहार में एनआरसी का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता। यह केवल असम के संदर्भ में चर्चा में था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया है।'
उधर..राजद ने कहा कि वह बिहार में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। राजद प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र यादव ने अन्य विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
सभी के हाथों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ पोस्टर थे। उन्होंने कहा, 'भाजपा संविधान को खत्म कर रही है। हम बिहार में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे।'
Updated on:
14 Jan 2020 07:51 am
Published on:
13 Jan 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
