10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी को बड़ा झटका, नीतीश कुमार बोले- बिहार में लागू नहीं होगा NRC

NRC को लेकर बढ़ रही है BJP की मुश्किल NDA में शामिल JDU ने किया किनारा CM Nitish Kumar बोले- बिहार में लागू नहीं होगा

1 minute read
Google source verification
nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नई दिल्ली।बीजेपी ( BJP ) के लिए नए साल में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध से अब तक मामला शांत नहीं हुआ था कि NRC को लेकर भी अंदरुनी विरोध ने पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है।

बिहार में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक तरफ विधानसभा ( Bihar Assembly ) के बाहर सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण ( NRC ) के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ जेडीयू ( JDU ) ने भी बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।

झारखंड के बाद बीजेपी के हाथ से खिसक रहा एक और राज्य, कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर

तेजी से बढ़ रहा है बर्फीला तूफान, देश के इन राज्यों में पड़ेगी कंपा देने वाली ठंड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर साफ किया है कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा। एनडीए में शामिल जेडीयू ने सीएए को लेकर सदन में समर्थन दिया था। लेकिन एनआरसी को लेकर जेडीयू प्रमुख का ये बयान बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाला है।

विधानसभा में सीएम का बड़ा बयान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'बिहार में एनआरसी का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता। यह केवल असम के संदर्भ में चर्चा में था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया है।'

उधर..राजद ने कहा कि वह बिहार में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। राजद प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र यादव ने अन्य विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

सभी के हाथों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ पोस्टर थे। उन्होंने कहा, 'भाजपा संविधान को खत्म कर रही है। हम बिहार में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे।'