Video : जब सीएम नीतीश कुमार ने कहा, सब बात होगी बाद में अभी बहुत गर्मी है
Weather Updates समान नागरिक संहिता पर जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब भौचक्के रह गए। और नीतीश कुमार सहित सभी पत्रकार हंसने लगे। उधर हंसते हुए नीतीश कुमार भी सदन में चले गए। समान नागरिक संहिता एक पत्रकार ने कहा आपकी क्या राय है? तो नीतीश कुमार ने कहा, बहुत गरमी है... सब बात होगा बाद में... अभी बहुत गर्मी है। बिहार मौसम पर IMD ने चेताया है कि अभी दो दिन और जबरदस्त गर्मी पड़ेगी।