26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM विजय रुपाणी ने किया CAA का समर्थन, कहा- मुस्लिमों के लिए 150 देश, हिंदुओं के पास सिर्फ भारत

सीएए के विरोध और समर्थन में जारी है धरना प्रदर्शन जेएनयू और डीयू के छात्र भी कर चुके हैं समर्थन में प्रदर्शन कोलकाता में बीजेपी के मार्च में शामिल हुए भारी संख्‍या में लोग

2 min read
Google source verification
vijay rupani

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी।

नई दिल्‍ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ( Gujrat Cm Vijay Rupani ) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) का समर्थन किया है। इस कानून को लेकर सीएम विजय रुपाणी का कहा है कि मुस्लिमों के पास जाने के लिए 150 देश हैं। हिंदुओं के पास केवल भारत है। ऐसे में अगर वे भारत वापस लौटना चाहते हैं तो इसमें क्या गलत है।

बता दें कि मोदी सरकार की नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। अब इस कानून के समर्थन में भी देश भर में प्रदर्शन होने लगे हैं। सीसीए के समर्थन में सबसे पहले जेएनयू और डीयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। मंगलवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भारी संख्‍या में अपने समर्थकों कसे जुलूस निकालकर सबको चौंका दिया है। मार्च के जरिए इस बिल के मुखर विरोधी सीएम ममता बनर्जी को बीजेपी ने एहसास कराया है कि इस बिल का विरोध करने वालों से ज्‍यादा समर्थन करने वाले हैं।

दूसरी तरफ कई गैर भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने इसे अपने यहां लागू करने से मना कर दिया है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ( Gujrat Cm Vijay Rupani ) ने सीएए का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अगर किसी दूसरे देश का हिंदू भारत वापस लौटना चाहता है तो उसमें गलत क्या है?

BJP का जागरुकता अभियान

इस बीच नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) पर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पिछले शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया कि पार्टी घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देगी।

नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) के समर्थन में गुजरात भी शामिल है। बीजेपी इसी सिलसिले में गुजरात में भी जगह-जगह सीएए के समर्थन में रैलियां निकाल रही है। राज्य के 30 से ज्यादा जिलों में मंगलवार को रैलियां निकाली गईं।

देशभर में 1000 रैली

बीजेपी ने सीएए के समर्थन में देशभर में 1000 रैली करने का भी कार्यक्रम तय किया है। रैली में स्थानीय और केंदीय नेताओं को शामिल होने को कहा गया है। पार्टी ने यह भी तय किया कि देशभर में 250 प्रेस वार्ताएं आयोजित की जाएं जिसको केंदीय मंत्रियों के अलावा पार्टी के प्रवक्ता संबोधित करेंगे।

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर गुवाहाटी तक देश के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क किया जाए और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जाए।