
नई दिल्ली। दो राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच कांग्रेस के लिए सबसे बुरी खबर सामने आई है। पूर्वोत्तर भारत में एकबार फिर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को झटका लगा है।
असम में पूर्व ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन ( ABSU )के सेक्रेटरी रिऑनजॉय बोरो समेत बो़डालैंड पीपुल्स फ्रंट और ABSU के 100 सदस्य भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल हो गए हैं।
खास बात यह है कि इन सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से आधिकारिक तौर पर बीजेपी का दामन थामा है।
इन सभी लोगों को राज्य के उदागिरी जिले में एक कार्यक्रम के तहत पार्टी सदस्यता दी गई।
इन नेताओं के अलावा बोडोलैंड पीपल्स फ्रंड की बोडोलैंड स्टूडेंट यूनियन के उदालगिरी जिला कमेटी प्रेसिडेंट मनोज बोरो भी बीजेपी जॉइन कर ली है।
इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मंगलदाई सांसद दिलिक साइकिया और बीजेपी उदालगिरी ईकाई के जनरल सेक्रेटरी अजय हजारिका की उपस्थिति में उदालगिरी जिले के बिसनू राभा क्रिश्टी संघ में किया गया।
चक्रवाती तूफान हिका ने मचाई तबाही, देश के इन राज्यों में भारी बारिश के साथ चली तेज हवाएं
इस कार्यक्रम के दौरान रिजॉय बोरो ने कहा है कि 'मैं बीजेपी में शामिल होना अपना सौभाग्य मानता हूं। मैं बीजेपी की विचारधारा और उसकी क्रियाशैली को पसंद करता हूं। ये लोग किसानों के अधिकारों और सामाजिक उत्थान के लिए आवाज उठा रहे हैं।
अब मैं लोगों के साथ जुड़कर उनके विकास के लिए काम करूंगा।' उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2020 बोडोलैंड ट्राइबल कम्यूनिटी चुनवों में भाजपा की ही जीत होगी।
Published on:
24 Sept 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
