
बिहार की राजधानी पटना में आज होने वाली विपक्षी एकती की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग देखने को मिली है। दिल्ली में लाए गए अध्यादेश पर अरविंद केजरीवाल जहां विपक्ष की बैठक में सबसे पहले चर्चा चाहते है और चर्चा न होने पर बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने आप पर पलटवार किया है।
विपक्ष कि महाबैठक में 18 दल शामिल
बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी एकता की महाबैठक होने वाली है। इस बैठक में जदयू, राजद, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा विपक्ष के करीब 13 दल शामिल होंगे। इसी बैठक से पहले ही कांग्रेस और AAP में दिल्ली में केंद्र के द्वारा लाए गए ट्रांसफर पोस्टिंग के अध्यादेश को लेकर रार हो गई है।
केजरीवाल ने दी वॉकआउट की धमकी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर बिहार में होने वाली बैठक में सारे विपक्षी दल एक सुर में अध्यादेश का विरोध नहीं करते है। अगर कांग्रेस ने राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ AAP को समर्थन देने का वादा नहीं किया तो उनकी पार्टी विपक्ष की महाबैठक से वॉकआउट कर देगी। हालांकि विपक्षीदलों को धमकी देने के बाद भी केजरीवाल बैठक के लिए गुरुवार को पटना पहुंच गए।
खरगे बोले इतना हल्ला क्यों मचा रहे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की महाबैठक से वॉकआउट की धमकी के बाद कांग्रेस ने भी सख्त तेवर दिखाए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ये पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं संसद में होता है। जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी। बाहर अध्यादेश का इतना प्रचार क्यों हो रहा है, ये मुझे मालूम नहीं है। वो खुद भी जानते हैं कि अध्यादेश पर बाहर कुछ नहीं होता है। ये सब संसद में होता है।
यह भी पढ़ें: MP Election: चुनावी मोड में उतरी BJP, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क अभियान
नीतीश कुमार के घर पर होगी बैठक
बता दें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों की आज बैठक होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा के महासचिव डी राजा पटना पहुंच चुके हैं। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे। वहीं, अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ से निकल चुके हैं।
Published on:
23 Jun 2023 10:38 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
