राजनीति

कांग्रेस ने प्रीडेटर ड्रोन सौदे में लगाया घोटाले का आरोप, बोली- जो राफेल के दौरान हुआ वहीं अब हो रहा

New Delhi: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि दूसरे देश जिन ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, भारत उन्हीं 31 प्रीडेटर ड्रोनों को तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये में खरीद रहा है।

2 min read
Jun 28, 2023
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी दौरे के दौरान हुए 31 प्रीडेटर ड्रोन सौदे पर कांग्रेस ने घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने ड्रोन खरीदने में घोटाला किया है। जो काम राफेल सौदे के दौरान हुआ है। वहीं, अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है।

ड्रोन खरीद के दौरान हुआ घोटाला
बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि दूसरे देश जिन ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, भारत उन्हीं 31 प्रीडेटर ड्रोनों को तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये में खरीद रहा है। यानी की हम 880 करोड़ रुपये में एक ड्रोन खरीद रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ड्रोन खरीद में घोटाला किया है। जो काम जो काम राफेल सौदे के दौरान हुआ है। वहीं अब दोहराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के शौक देश को भारी पड़ रहा-कांग्रेस
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सीसीएस (Cabinet Committee on Security) की बैठक किए बिना ही अपना महंगा शौक पूरा किया। देश में क्या चल रहा है ये आप (पीएम मोदी) नड्डा से पूछते हैं। और जब हिंदुस्तान का पैसा आप विदेशों में देकर आ रहे हैं तो आपको ये तक नहीं पता कि पूरी दुनिया यह ड्रोन कितने में खरीद रही है? प्रधानमंत्री जी आपका शौक पूरे देश को भारी पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: UCC पर प्रधानमंत्री के बयान के बाद AIMPLB ने आधी रात में की बैठक, लॉ कमिशन जाने का लिया फैसला

एक नहीं बल्कि और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए - पवन खेड़ा
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़े ही बेबाकी से कहा, उन पर एक नहीं बल्कि और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी। क्योंकि वो न केवल सच के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि उन्होंने लोगों के चरित्र, छवि के साथ खिलवाड़ किया है। देश की छवि खराब करने में सबसे ज्यादा योगदान बीजेपी के आईटी सेल का रहा है। मैं तो हैरान हूं कि सरकार ने उन पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया है।

Also Read
View All

अगली खबर