14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का दावा – सोनिया गांधी से आंखे नहीं मिला पाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

इंडियन नेशनल कांग्रेस बिहार के फेसबुक पेज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दावा किया गया है कि वह सोनिया गांधी से आंखे नहीं मिला पाते हैं। उस पोस्ट में बताया गया है कि एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी का दो बार सामना हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Apr 15, 2022

congress-claims-narendra-modi-is-unable-to-meet-sonia-gandhi-s-eyes_1.jpg

इंडियन नेशनल कांग्रेस बिहार के वेरिफाइड फेसबुक पेज से बताया गया है कि, एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी का दो बार आमना सामना हो चुका है। दोनों में सोनिया गांधी का व्यवहार सभ्य और गौरवपूर्ण रहा है। इसके बाद पोस्ट में दावा किया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी से आंखे भी नहीं मिला पाते। इसके साथ ही सवाल भी किया गया है कि क्या वजह हो सकती है?

वहीं उस पोस्ट के साथ दो फोटो भी शेयर की गई है। पहली फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे हाथ के साइड सोनिया गांधी खड़ी हुई दिख रही हैं। जिसमें सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री के बीच आखें मिलती हुई नहीं दिख रही है। इसके साथ ही दूसरी फोटो में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में भी दोनों के बीच नजरे मिलती हुई नहीं दिख रही है।


किस समय की है दावे में यूज की जा रही पहली फोटो

जब हमने इन फोटो को ढूढ़ा तो हमें पता चला कि दावा कि जा रही पहली फीटो भीमराव आंबेडकर जयंती के दिन की है। यह फोटो उस समय की है जब संसद भवन परिसर में भीमराव आंबेडकर जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही थी। इसमें राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर , प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी सहित कई और नेता भी मौजूद थे। इन फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी की नजरे मिलती हुई नहीं दिख रही है। हालांकि दावे में सच्चाई कितनी है इसके बारे में स्पष्ट रूप से अभी कह पाना संभव नहीं है। वहीं इसके बारे में अभी तक किसी भी नेता की ओर से भी बयान नहीं आया है।


दावे में यूज की जा रही दूसरी फोटो

दावे में यूज की जा रही दूसरी फोटो लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल होने के बाद हुई बैठक के समय की है। इस फोटो के साथ कई 3 और फोटो शेयर करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा है कि लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।