
Congress Compare PM Modi With Dictator On ED Summoned Issue
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। ईडी की ओर से भेजे गए समन के मुताबिक राहुल गांधी तय समय पर प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंच गए। हालांकि इससे पहले ही कांग्रेस ने देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नाराज नजर आए। सड़कों पर उतरे इन कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी निडर और निर्दोष बताया। यही नहीं कांग्रेस पीएम मोदी की तुलना तानाशाह से भी की।
कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर है। रणदीप सुरजेवाला से लेकर कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। वहीं राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े सवालों का सामाना कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी को तानाशाह बताया है।
कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने किये जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं का धरना जारी है।
यह भी पढ़ें - ED के हर सवाल का लिखित जवाब देंगे राहुल गांधी, पूछताछ से पहले ली शपथ, जानिए किन सवालों से होगा सामना
राहुल से ED की पूछताछ पर कांग्रेसी भड़के हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों जैसा तानाशाही शासन कर रही है मोदी सरकार।
एक वीडियो के जरिए कांग्रेस ने पीएम मोदी की तुलना तानाशाह से की है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह राहुल गांधी नोट बंदी से लेकर कोरोना और किसानों के हक तक लगातार मोदी सरकार के खिलाफ खड़े होकर सच बोलते आए हैं, वो पीएम मोदी को अच्छा नहीं लगा।
यही वजह है कि उन्होंने राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए ईडी जैसे उच्च संस्थानों का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया।
पीएम मोदी एक तानाशाह की तरह सिर्फ खुद की बढ़ाई सुनना पसंद करते हैं। कोई उनके कामों पर अंगुली उठाए ये उन्हें पसंद नहीं। कोई उनसे सवाल करे ये उन्हें मंजूर नहीं। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
ये गाँधी का वंशज है
इसे रोक नहीं तुम पाओगे
सच की इस लड़ाई में
राहुल से जीत नहीं तुम पाओगे
उधर..दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा भी सत्याग्रह में शामिल हैं। वे तुगलकाबाद थाने पहुंचीं हैं। उनके साथ ही हरीश रावत समेत कांग्रेस अन्य बड़े नेता भी मौजूद हैं।
बैंक अकाउंट से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे पाए राहुल
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी से पूछे गए बैक अकाउंट से संबंधित सवालों के वो जवाब नहीं दे सके हैं।
यह भी पढ़ें - आप नेता सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किल, राउज एवेन्यु कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Published on:
13 Jun 2022 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
