
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को यहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मिला और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
राहुल ने ट्वीट करके दी जानकारी
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- "कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कल दिल्ली में श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मिला। हमने कई मुद्दों पर एक दोस्ताना और सौहार्द्रपूर्ण चर्चा की, जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीके भी शामिल थे।"
तस्वीर भी साझा की
राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनके और सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रहे हैं। राजपक्षे भारत की अपनी चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे।
व्यापार, समुद्री सुरक्षा के बारे में बातचीत
पिछले साल नवंबर में अपने भाई गोटाबाया के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली विदेश यात्रा के दौरान, राजपक्षे व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहयोग सहित कई प्रमुख क्षेत्रों के बारे में बातचीत करेंगे।
Updated on:
08 Feb 2020 02:17 pm
Published on:
08 Feb 2020 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
