
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश की अगुआई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) पर जनता तथा पार्टी नेताओं की राय जानने के लिए रविवार को पूर्वोत्तर के चार राज्यों के दौरे पर पहुंचा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यहां कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचा और वे असम, मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे।
उन्होंने कहा कि- "इस दौरे पर एआईसीसी प्रतिनिधि जनता, पार्टी नेताओं और संबंधित लोगों के एनआरसी पर विचार जानेंगे। पूर्वोत्तर का दौरा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल इसकी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेगा।"
प्रतिनिधिमंडल में अन्य नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, सांसद और कांग्रेस सचिव मनिकम टैगोर, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अली खान और कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक शामिल हैं।
एक अन्य कांग्रेस नेता ने नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताया कि कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं और अलग-अलग राज्यों ने एनआरसी पर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं दीं, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष को जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए पूर्वोत्तर में प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ा।
कांग्रेस नेताओं के एक धड़े की ओर से एनआरसी का विरोध करने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि कांग्रेस अवैध, खासकर बांग्लादेशी प्रवासियों के प्रति नरम है।
Updated on:
03 Nov 2019 07:20 pm
Published on:
03 Nov 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
