
congress has issue new rules for take party membership
नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत और विस्तार करने में जुटी है। पार्टी का लक्ष्य युवाओं को प्रभावित करना और अपने साथ जोड़ना है। इसके लिए कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरूआत कर रही है, जो 1 से 31 नवंबर तक चलेगा। लेकिन अब कांग्रेस के साथ जुड़ना और पार्टी की सदस्यता लेना इतना भी आसान नहीं होगा। दरअसल, कांग्रेस ने पार्टी की सदस्यता लेने के लिए नए नियम जारी किए हैं। इनको मानने पर ही आप कांग्रेस के सदस्य बन सकते हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को सदस्यता के लिए नए नियम जारी किए हैं। नए नियम के मुताबिक अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के लिए 10 वादें करने होंगे। इसमें ड्रग्स और शराब से दूर रहने, सार्वजनिक मंच पर पार्टी की नीतियों का आलोचना न करना, खादी वस्त्र धारण करने जैसी शर्ते हैं। वहीं इन शर्तों को मानने वाले को ही पार्टी की सदस्यता मिलेगी। वहीं पहले कोई भी शख्स पार्टी में शामिल हो सकता था। इसके लिए कोई नियम और शर्तें नहीं थीं।
क्या है नए नियम
गौरतलब है कि हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कांग्रेस के इस नए सदस्यता आवेदन पत्र पर मुहर लगी है। वहीं इन नए नियमों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि यह एक पुराना आवेदन पत्र है और हमारे पार्टी के संविधान का हिस्सा है। हम नए और पुराने सभी पार्टी सदस्यों से उम्मीद करते हैं कि वे सभी नियमों का अनुसरण करेंगे।
Published on:
24 Oct 2021 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
