21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उठाए सवाल, शाह बताएं- एनआरसी प्रपोज किया है या नहीं

सिंघवी ने पीएम मोदी और शाह पर साधा निशाना गृह मंत्री वकीलों की तरह बात करना बंद करें पीएम का बयान सही या गृह मंत्री का

2 min read
Google source verification
Abhshek Manu Singhavi

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने मोदी और शाह पर साधा निशाना।

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजिन (NRC) और अब नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर ( NPR ) पर कांग्रेस और मोदी सरकार में सियासी जंग चरम पर है। आरपार की इस जंग को धार देते हुए कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ( Congress Leader Abhishek Manu Singhavi ) ने टि्वटकर पीएम नरें मोदी ( Pm Narendra Modi ) और गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) पर निशाना साधा है। अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा कि पीएम और एचएम वकीलों की तरह बात करना बंद करें।

सच बताएं शाह

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ( Congress Leader Abhishek Manu Singhavi ) ने लिखा है कि गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि पीएम सही हैं और NRC पर कैबिनेट या संसद में कोई चर्चा नहीं हुई है। उनके बयान पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कई सवाल दागे हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या एनआरसी (NRC) प्रपोज किया गया है? क्या आने वाले समय में इसे लागू किया जाएगा? जुबानी तीर से ज्यादा चुप्पी बेहतर है। पीएम ने कहा था कि NRC पर चर्चा नहीं हुई लेकिन गृह मंत्री ने बयान दिया था कि पूरे देश में NRC लागू होकर रहेगा।

गुजरात डीजीपी शिवानंद झा का चौंकाने वाला फैसला, सीमा सुरक्षा चौकियां हटाने के दिए निर्देश

उन्होंने लिखा कि देश का बड़ा हिस्सा NRC लागू नहीं करने की बात कह रहा है, जिसमें राजस्थान, बंगाल, ओडिशा, केरल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, नॉर्थ ईस्ट और तेलंगाना इनमें शामिल हैं। इसी के साथ अभिषेक मनु सिंघवी ने भारतीय जिद पार्टी का हैशटेग भी इस्तेमाल किया।

एनपीआर को एनआरसी का हिस्‍सा बताया

बता दें कि मोदी कैबिनेट के द्वारा मंगलवार को नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर ( NPR ) के अपडेट को मंजूर किया गया था। इसके साथ ही जनसंख्या गिनती को भी मंजूरी दी गई है। इसी पर विपक्ष ने निशाना साधा है और एनपीआर को ही एनआरसी (NRC) का एक हिस्सा बता रहा है।

CM विजय रुपाणी ने किया CAA का समर्थन, कहा- मुस्लिमों के लिए 150 देश, हिंदुओं के पास