
महबूबा की रिहाई का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पीडीपी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ( mehbooba Mufti ) करीब चौदह महीने बाद रिहा हुई हैं। रिहाई के तुरंत बाद मुफ्ती ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए घाटी के लिए संघर्ष का ऐलान किया। वहीं, महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ( P Chidambaram ) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने महबूबा की रिहाई का स्वागत किया है।
महबूबा की रिहाई का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से महबूबा मुफ्ती को कैद कर लिया गया था। करीब 14 महीने बाद मंगलवार को उनकी रिहाई हुई है। उनकी रिहाई का पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खुशी है कि महबूबा मुफ्ती को 14 महीनें की अनुचित हिरासत के बाद आखिरकार रिहा कर दिया गया है। दुख की बात है कि केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को कानून के दुरुपयोग की भयावहता का एहसास नहीं हुआ है।' इसके अलावा उन्होने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की सभी पार्टियों को केंद्र सरकार के अत्याचार से लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए।' चिदंबरम के अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी महबूबा की रिहाई का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महबूबा मुफ़्ती को रिहा किया गया मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन एक वर्ष पहले के हालात और 370 हटाने से अब, क्या आतंकवाद समाप्त हो गया? क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है? लगता तो नहीं है।' एक और अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'और मेहबूबा जी भी ऐसी शक्सियत जिसे भाजपा ने समर्थन दे कर J&K का मुख्यमंत्री बनाया था। यह लोग किसी के सगे नहीं हैं “मैं मेरा और अपना” यही इनकी रणनीति है और यही राजनीति है। बस इनका भला होता रहे बाक़ी जाए जहन्नुम में। नीतीश जी होशियार ख़बरदार अब आप रडार पर हैं।'
महबूबा ने जारी किया ऑडियो संदेश
गौरतलब है कि रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती ने एक ऑडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि काले दिन का काला फैसला उनके दिमाग में हमेशा खटकता रहा। लिहाजा, उसके लिए वह हमेशा संघर्ष करेगी। यहां आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया था।
Updated on:
14 Oct 2020 12:59 pm
Published on:
14 Oct 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
