28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना जाते वक्त राहुल गांधी के विमान में आई खराबी, दिल्ली लौटने को हुए मजबूर

पटना जाते समय राहुल गांधी के विमान में अचानक खराबी आ गई। कांग्रेस अध्यक्ष को वापस दिल्ली लौटने को मजूबर होना पड़ा है। चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पटना के लिए हुए थे रवाना ।

less than 1 minute read
Google source verification
राहुल गांधी

पटना जाते वक्त राहुल गांधी के विमान आई खराबी, दिल्ली लौटने को हुए मजबूर

नई दिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पटना जाते समय राहुल गांधी के विमान में अचानक खराबी आ गई। विमान के इंजन में आई खराबी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष को वापस दिल्ली लौटने को मजूबर होना पड़ा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। कांग्रेस अध्यक्ष बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए थे, लेकिन विमान के इंजन में आई खराबी के कारण उनको वापसी करनी पड़ी।

वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम मोदी का ट्वीटः बाबा विश्वनाथ की मर्जी के बिना कुछ संभव नहीं

खुलासा: वायु सेना इसलिए नहीं दिखा सकी बालाकोट एयर स्ट्राइक की वीडियो, विपक्ष मांग रहा सबूत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "आज पटना जाते समय हमारे विमान के इंजन में परेशानी आ गई है! इसलिए हमें दिल्ली लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस घटना की वजह से समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (उड़ीसा) और संगमनेर (महाराष्ट) में होनी वाली सभाएं देरी से होंगी। माफी।" असुविधा।" आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में चुनावी प्रचार करने वाले हैं। राहुल गांधी समस्तीपुर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा कर सकते हैं।

झारखंड: पलामू में नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाया, इलाके में नाकाबंदी

तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा

जानकारी के अनुसार अगर राहुल गांधी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हैं तो इस लोकसभा चुनाव में दोनों पहली बार एक साथ होंगे।