3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाधिवेशन: मनमोहन ने मोदी की पाक नीति पर उठाए सवाल, कहा- समस्‍या का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी

कांग्रेस अधिवेशन के अंतिम दिन बोलते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर युवाओं से छल करने का आरोप लगाया।

3 min read
Google source verification
manmohan singh

नई दिल्‍ली. कांग्रेस अधिवेशन में बोलते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की पाक नीति पर भी सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ जिस नीति पर सरकार चल रही है उससे दोनों देशेां के बीच रिश्‍ते और खराब होंगे। उन्‍होंने कहा कि पड़ोसियों के साथ बेहतर रिश्‍ता जरूरी है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव को खत्‍म शांति तरीके से ही संभव है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा है। पाक सरकार को चाहिए कि वो इससे बाज आए। अन्‍यथा रिश्‍ते पहले से भी ज्‍यादा खराब हो जाएंगे।

किसानों की आय दोगुना करना एक जुमला

मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करना एक ऐसा वायदा है जो केंद्र की मोदी सरकार कामकाज संभालने के बाद से ही करती आई हे। 2014 के चुनावी घोषणापत्र में भी भाजपा ने इस बात का वायदा किया था। उन्‍होंने पीएम के इस वायदे पर अब बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्‍होंने आंकड़ों के आधार पर ये बात साबित करने की कोशिश की कि किसानों की आय दोगुना करना मोदी सरकार का एक जुमला ही है।

युवाओं को नहीं दी नौकरी

दिल्‍ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के अंतिम दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। उन्‍होंने 2014 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं। अभी तक मोदी की सरकार ने दो लाख युवाओं को भी रोजगार मुहैया नहीं करा पाई है। उन्होंने कहा कि पीएम ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए। इसके बदले उन्‍होंने नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लागू कर रोजगार के रोजगार के संभावित अवसरों को प्रभावित किया।

विदेशों में भारत को बदनाम किया
पूर्व पीएम मोनमोहन सिंह के बोलने से पहले अधिवेशन में रविवार को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मौजूदा सरकार की विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश किया। अपने प्रस्‍ताव में उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत को बदनाम करने का काम किया। उन्‍होंने देश की विदेश नीति को निजी नीति बना दिया। अब तक के भारत की उपलब्धियों पर सवाल उठाकर देश की विश्वसनीयता पर चोट की। उन्‍होंने पाकिस्तान और चीन नीति को लेकर भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि उन्‍होंने ऐसी नीतियों पर अमल किया जिससे दोनों पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधरने के बदले पहले से ज्‍यादा खराब हुए। उन्‍होंने कहा कि मोदी बतौर पीएम पाकिस्तान गए थे, न कि सामान्य व्यक्ति की तरह। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलना क्या देश का अपमान नहीं है।

विरोधियों की आवाज को दबाना चाहते हैं मोदी
कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार झूठे वादों और नारों के बल पर चल रही है। पीएम मोदी और उनके करीबियों के फर्जी दावों और भ्रष्टाचार का हम सबूतों के साथ खुलासा कर रहे हैं। लोगों को समझ आने लगे हैं कि 2014 का नारा कि सबका साथ, सबका विकास और मैं ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा केवल एक छलावा था। उन्होंने कहा था कि हमें ऐसा भारत बनाना है, जो सत्ता के भय और एक व्‍यक्ति के मनमानी से मुक्त हो। ऐसा भारत जिसमें हर व्यक्ति के जीवन की गरिमा बनी रहे।इसके लिए हर कांग्रेसजन को बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाएगी। लेकिन जिस तरह भाजपा और आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा।