रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के भारत दौरे पर यहां पहुंच गए हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पीएम मोदी ने खुद प्रोटोकॉल तोड़कर बेंजामिन का स्वागत किया। इस दौरान मोदी और नेतन्याहू उसी गर्मजोशी के साथ मिले, जैसे कि वो पांच महीने पहले इजरायल में मिले थे, जब पीएम मोदी इजरायल के दौरे पर गए थे।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की गले लगने की पॉलिसी का मजाक उड़ाया है। कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीएम मोदी को अब तक नेताओं से गले लगते हुए दिखाया गया है।